बेतिया : साइबर अपराधियों ने सुरेंद्र साह के बैंक खाता से 60,141 रुपए की अवैध निकासी कर ली है. इस संबंध में सुरेंद्र साह ने नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर सोफवा टोला के रहने वाले हैं. इस बाबत श्री साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए आवेदन में सुरेंद्र ने बताया है कि उनका खाता एसबीआई मुख्य शाखा में है.
कुछ दिन पूर्व वे एटीएम सेंटर में अपना बैलेंस चेक करने गए तो पाए कि उनके खाता से अवैध तरीके से रुपए की निकासी कर ली गई है. दो दिन में बदमाशों ने 60,148 रुपए की निकासी किया है. सुरेंद्र ने बताया है कि रुपए की निकासी मुंबई में एटीएम के माध्यम से की गई है. इस बाबत थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.