नरकटियागंज के चेंगौना सौनाहा गांव में हुई घटना
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से छह घर राख
नरकटियागंज के चेंगौना सौनाहा गांव में हुई घटना नरकटियागंज : प्रखंड क्षेत्र के चेंगोना सौनाहा टोला में शुक्रवार को अचानक लगी आग से छह घर जल कर पूरी तरह राख हो गए. आग लगने से मैनेजर राम, बदरी राम, तुरफैन राम, जग राम, रामेश्वर राम और रामा राम का घर, घर में रखे सारा सामान […]
नरकटियागंज : प्रखंड क्षेत्र के चेंगोना सौनाहा टोला में शुक्रवार को अचानक लगी आग से छह घर जल कर पूरी तरह राख हो गए. आग लगने से मैनेजर राम, बदरी राम, तुरफैन राम, जग राम, रामेश्वर राम और रामा राम का घर, घर में रखे सारा सामान जल कर पूरी तरह खाक हो गया. आग लगने के पीछे ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर से निकलने वाली चिंगारी है.
आग लगने की सूचना पर मल्दहिया पोखरिया पंचायत के मुखिया एजाज अंसारी, पूर्व उप मुखिया अंजनी राम, समाजसेवी अखिलेश मणि तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निपीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया. जानकारी के अनुसार सौनाहा टोला में पूर्वाह्न करीब दस बजे सभी लोग अपने अपने घरों में दैनिक कार्य निपटा रहे थे. इसी बीच सड़क के किनारे लगे ट्रांसफाॅर्मर से चिंगारी निकली और फूस के बने घरों में आग लग गयी. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते छह घर जल कर राख हो गए. गनिमत अच्छा था कि बगल के खेत में गन्ने में पंप सेट से पानी पट रहा था.
ग्रामीणों ने पंप सेट की मदद से आग पर काबू पाया. आग बुझने के करीब डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा. अग्नीपिड़ितों का कहना है कि घर में रखा गया एक सामान तक नहीं बचा है. अनाज, वस्त्र, नकदी रुपये समेत लाखों रुपये के सामान की क्षति हुई है. मुखिया एजाज अंसारी ने बताया कि अग्निपीड़ितों को तत्काल राहत के लिए उनके स्तर से भोजन पानी की व्यवस्था करायी जा रही है. वही अंचल अधिकारी सत्येन्द्र कुमार दत्त ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. नियमानुसार सरकारी स्तर पर हर संभव सहायता अग्निपीड़ित परिवारों को पहुंचाई जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement