बेतिया : नया बाजार मुहल्ले में आरोपितों ने पहले तो महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया और फिर मकान में ताला जड़ दिया. इतना ही नहीं इसके बाद सभी मीना बाजार पहुंचकर पीड़िता के पति के आभूषण दुकान में ताला लगा दिये. मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला जूही गुप्ता के आवेदन पर दर्जनभर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि महिला जूही गुप्ता के आवेदन के आलोक में नया बाजार के धीरज कुमार, इंदिरा चौक के शिवम कुमार, घनश्याम प्रसाद, कोतवाली चौक के गोपाल कुमार, सुरेश प्रसाद, शहीद चौक के विनोद प्रसाद, इलम राम चौक के लक्ष्मण प्रसाद व आठ दस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जूही ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने पिता के सहयोग से नया बाजार चौक पर अपने नाम से मकान खरीदी है. उसके पति हरेंद्र नाथ गुप्ता का मीना बाजार सेंटर में आभूषण का दुकान है.
कुछ दिन पूर्व आरोपी उसके घर पर आए और उसे और उसके बच्चों को घसीटते हुए रोड पर निकाल दिए. उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया तथा उसके मकान में ताला जड़ दिए।.इसके बाद उसके पति की दुकान में भी आरोपितों के द्वारा ताला जड़ा गया. घर और दुकान से लाखों रुपए के सामान की भी चोरी की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.