बेतिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी देशद्रेाह की धारा हटाने की बात करती है. राहुल बाबा की पार्टी के एक साथी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग पीएम होना चाहिए. लेकिन, वें कान खोल कर सुन लें नरेंद्र मोदी […]
बेतिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की पार्टी देशद्रेाह की धारा हटाने की बात करती है. राहुल बाबा की पार्टी के एक साथी उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग पीएम होना चाहिए.
लेकिन, वें कान खोल कर सुन लें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे या नहीं रहे, भाजपा की सरकार रहे या नहीं रहे, भाजपा कार्यकर्ताओ में जब तक प्राण है, कश्मीर को हिंदुस्तान से कोई अलग नहीं कर सकता है. हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.
श्री शाह सोमवार बेतिया के रमना मैदान में एनडीए उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल के अंदर इस देश के गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए, जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठा. गरीब के घर में बीमारीआती थी तो अस्पताल का बिल देख कर बीमार बाप बेटा को घर ले चलने को कहता था.
लेकिन, नरेंद्र मोदी के आयुष्मान भारत योजना से हर गरीब परिवार को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है. श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने पुलवामा हमले का एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया तो पूरे देश में खुशी का आलम था, लेकिन पाकिस्तान के साथ-साथ राहुल बाबा और लालू-राबड़ी के कार्यालय में मातम छाया था.
इनके चेहरे का नूर चला गया और इनके चेहरे लटक गए. सर्जिकल व एयर स्ट्राइक के बाद भारत अपने दुश्मनों से बदला लेने वाले अमेरिका व इजराइल के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया. उन्होंने भाजपा सरकार में पाकिस्तान अगर गोली चलाएगा तो हम गोला चलाएंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि चिल्लाकर बोलने से वोट नहीं मिलता. सभा को पश्चिम चम्पारण के सांसद सह एनडीए प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल, सांसद सतीशचंद्र दूबे, विधायक प्रकाश राय, नारायण प्रसाद, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, विधायक रामचंद्र सहनी ने भी संबोधित किया.