बाजारों में सजी दुकानें, खरीदारी को उमड़े लोग
Advertisement
माह-ए-रमजान हुआ शुरू, पहला रोजा आज
बाजारों में सजी दुकानें, खरीदारी को उमड़े लोग एक माह तक रोजे पर रहेंगे नमाजी बेतिया : एक अच्छे काम के बदले 70 गुना शबाब कमाने के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गयी है. सोमवार की शाम चांद की तस्दीक होने के बाद इबादत, बरकत और रहमत का मुकद्दस रमजान मंगलवार को दस्तक […]
एक माह तक रोजे पर रहेंगे नमाजी
बेतिया : एक अच्छे काम के बदले 70 गुना शबाब कमाने के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गयी है. सोमवार की शाम चांद की तस्दीक होने के बाद इबादत, बरकत और रहमत का मुकद्दस रमजान मंगलवार को दस्तक दे दिया.
इसके साथ ही शुरू हो गया रोजा रखने का दौर और नमाज-ए-तारावीह़ अब यह पूरे एक महीने तक लगातार चलेगा़ फज्र, जोहर, अशर, मगरीब व ऐशा यानि पांच वक्त की नमाज के साथ ही तारावीह भी पढ़ी जानी शुरू हो गयी है. उलेमाओं की माने तो पूरे माह अल्लाह की नेमत बरसेगी़ बुरे कार्यों के पाप धुल जाएंगे़
खास यह है कि पाक रमजान माह को लेकर मुस्लिम परिवारों में तैयारी पहले से ही मुकम्मल थी. इधर, रमजान शुरू होने बाद इफ्तार व सेहरी के सामान सजे दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गयी है.
सोमवार की शाम को चांद की तस्दीक होने पर शहर के प्रमुख मस्जिदों से इसका ऐलान किया गया. साथ ही नमाज-ए-ऐशा के बाद तारावीह की नमाज पढ़ी गई. इसको लेकर शहर के जंगी मस्जिद, महावत टोली मस्जिद, हाथी खाना मस्जिद, बड़ी मस्जिद आदि में तैयारी पहले से ही थी. तारावीह के लिए हाफिजों की नियुक्ति भी कर ली गयी. सोमवार को शहर में रमजान को लेकर खासा चहल-पहल दिखी.
शहर के जंगी मस्जिद, मीना बाजार, नाजनीन चौक, उज्जैन टोला, ईमली चौक समेत कई चौराहों पर दुकानें सज चुकी हैं. यहां सेहरी व इफ्तार से लेकर रमजान माह में प्रयोग की जाने वाली सभी सामग्रियां बिक रही है़.
सिकटा : मुसलमान भाइयों का पवित्र त्यौहार रमजान आज से शुरू हो रहा है. इसको लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग सेहरी और इफ्तार के लिए खरीददारी करने में मशगूल हो गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement