बेतिया : बरात के दौरान मवेशी के पास बाजा बजाने से मना करने पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर गांव की है. इस मामले में भूपनारायण राय ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
पुलिस को दिए आवेदन में भूपनारायण ने कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान गांव में एक बरात पहुंची. बरात में उनके दरवाजे के सामने लोग बाजा बजाने लगे. वहां मवेशी बांधे गए थे. बाजा से मवेशी इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे. तब उसने कहा कि थोड़ी दूरी पर बाजा बजाया जाय. इसी बात को लेकर गांव के ही कारी साह, राजन साह, विशाल साह, तपेन्द्र साह, लवकुश साह, राजाबाबू साह आदि लाठी, फरसा आदि लेकर पहुंच गए.
जान मारने की नीयत से फरसा से उसपर हमला कर दिया गया. उसके भतीजा आदित्य आदि की भी पिटाई की गई. उनके गले से सोने का चेन व मोबाइल छीन लिया गया. बाद में वे अपने घर में छिप गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बाद में लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.