17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से एक की मौत एक घायल, घर में मचा कोहराम

मजदूरी कर लौट रहा था बरबीरो देवराज निवासी परिमन पंडित लौरिया : रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क में कंधवलिया चौक पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य आदमी घायल हो गया. घटना रविवार की शाम की है. मृत परिमन पडित (48) देउरवा पंचायत के बरबीरो देवराज गांव का रहने वाला […]

मजदूरी कर लौट रहा था बरबीरो देवराज निवासी परिमन पंडित

लौरिया : रामनगर-लौरिया मुख्य सड़क में कंधवलिया चौक पर अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य आदमी घायल हो गया. घटना रविवार की शाम की है. मृत परिमन पडित (48) देउरवा पंचायत के बरबीरो देवराज गांव का रहने वाला था. रविवार की देर शाम को मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया.

आनन-फानन में ग्रामीणो ने दोनों को घायलों को लौरिया अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए लौरिया से बेतिया रेफर कर दिया गया. इस क्रम में एक घायल परिमन पंडित ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा घायल राजू साह का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में जारी है. इधर बरबीरो गांव में मृत परिमन का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

रजउ ही रजउ कहा गईल हो रजउ यह कहकर उसकी पत्नी मालती बार-बार बेहोश हो जाती थी. उसके दो बच्चे टुकुर टुकुर अपनी मां की तरफ देख रहे थे. परिमन पांच भाईयों में सबसे बड़ा था. मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. बताते हैं कि सुबह खा-पीकर घर से यह कहकर निकला था कि शाम को जल्द आ जाऊंगा. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. वहीं, घटना के बाद मौके पर जुटे सभी लोग गमगीन थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें