17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनगर व नरकटियागंज विस क्षेत्र के लिए वाहन होंगे डिस्पैच : एसडीओ

अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने विकास मित्रों को दी वाहन कोषांग की जिम्मेवारी नरकटियागंज : 12 मई को संपन्न होने वाले लोक सभा क्षेत्र के चुनाव के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोर शोर से कवायद शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चंदन चौहान ने विकास मित्रों व अनुमंडल […]

अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी ने विकास मित्रों को दी वाहन कोषांग की जिम्मेवारी

नरकटियागंज : 12 मई को संपन्न होने वाले लोक सभा क्षेत्र के चुनाव के लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से जोर शोर से कवायद शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ चंदन चौहान ने विकास मित्रों व अनुमंडल कर्मियों के साथ विशेष बैठक की. इस दौरान निर्देश दिया कि नरकटियागंज और रामनगर विधान सभा क्षेत्र के लिए वाहनों को डिस्पैच किया जाएगा. एक विकास मित्र के जिम्मे पांच वाहनों की जिम्मेवारी रहेगी.
विकास मित्रों को इस बात की भी जानकारी है कि उनके क्षेत्र में किन किन लोगों के पास वाहन है ऐसे में सभी की सूची उपलब्ध करा कर वाहन कोषांग में वाहनों को जमा कराने की भी जिम्मेवारी रहेगी. एसडीओ ने विकास मित्रों व अनुमंडल कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चुनाव ड्यूटी से गायब रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तो की ही जाएगी उनके विरुद्ध चुनाव आयोग को भी लिखा जाएगा. बैठक में नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र के सभी विकास मित्र मौजूद रहे.
कर्मियों को दिया गया इवीएम का प्रशिक्षण : अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी चंदन चौहान की मौजूदगी में गुरुवार को विकास मित्रों व अनुमंडल कर्मियों को इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतदाताओं को इवीएम व वीवी पैट से मतदान करने के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी. बताया गया कि जब बैलेट का बटन दबाया जाता है तो उसकी सूचना सात सेकेंड तक वीवीपैट में प्रदर्शित होती है और मतदाता ये जानकारी पूरी तरह आश्वस्त हो लेते है कि वे जिन्हें वोट दिए हैं, वह व्यक्ति है अथवा नहीं. एसडीओ ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेवारी भी विकास मित्रों को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें