19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से फसल समेत 17 घर जले

रामनगर में अगलगी की घटना में चार घर जल कर हुए खाक मझौलिया में दो घर जल कर राख बेितया : शुकवार को जिले में आग की कई घटनाएं घंटीं, जिसमें गेहूं की फसल समेत 17 घर जल गये. साथ ही पशु झुलस गया. मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार गेहूं की फसल में आग लगने से […]

रामनगर में अगलगी की घटना में चार घर जल कर हुए खाक

मझौलिया में दो घर जल कर राख
बेितया : शुकवार को जिले में आग की कई घटनाएं घंटीं, जिसमें गेहूं की फसल समेत 17 घर जल गये. साथ ही पशु झुलस गया.
मैनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार गेहूं की फसल में आग लगने से एक बीघा में लगी फसल जलकर राख हो गई. घटना इनरवा थाना क्षेत्र के शाहपुर परसौनी गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर परसौनी गांव के सरेह के खेत में शुक्रवार की सुबह नेरुआ जलाया जा रहा था.
उसी कर्म में चिगांरी उड़कर बगल के इस्लाम गद्दी, शहीद मियां के खेत में लगी फसल में आग पकड़ ली. इसमें एक बीघा खेत में लगी फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं समाजसेवी मनोज कुमार पटेल ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
गौनाहा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के जमुनिया गांव के पश्चिम सरेह में शुक्रवार को 3.30 बजे दिन में गेहूं के खेत में आग लगने से करीब 5 एकड़ लगी गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया. शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचते तब तक पूरा गेहूं जलकर बर्बाद हो गया. जानकारी के अनुसार 10 कट्ठा नारायण साह, 13 कट्ठा रमेश महतो, 12 कट्ठा सुरेश दास, 5 कट्ठा नरेश दास, 5 कट्ठा किशोर गुरो के खेत में लगे गेहूं जले हैं. आग लगने का कारण पता चल गया है कि सहोदरा थाना क्षेत्र के प्रसंडा गांव निवासी परमेश्वर गुरो गेहूं के खेत का नेरूआ जला रहा था.
इसी बीच तेज हवा के कारण आग की लपटें तेज हो गयी और बगल के गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया. ग्रामीण अकेला आग को बुझा पाता, तब तक पूरे खेत में आग पकड़ लिया और इतने खेत में आग के फैल जाने से गेहूं जल गये. जानकारी मिलते ही जमुनिया गांव के ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर आग लगाने वाले व्यक्ति पकड़ लिया है.
रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार की दोपहर प्रखंड के सबेया पंचायत के सबेया गांव में अगलगी की घटना हुई. जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. पंचायत के मुखिया शकील अहमद ने बताया कि घटना में गांव के मुन्ना मियां, दफदार मियां, ढेबर खान, अंजार खान, इस्तेखार मियां, नजामुद्दीन मियां, इशराफिल मियां, भोला मियां, साहेब मियां, कोकिल मियां, भरोसी मियां का घर जलकर राख हो गया. घटना के बाबत बताया जाता है कि ढेबर खान के घर हुए शॉर्ट सर्किट के कारण उक्त लोगों के घरों में आग लगी है.
हालांकि ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दी गयी. अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. संबंधित राजस्व कर्मी को जांच करने हेतु स्थल पर भेजा गया है.जांच रिपोर्ट आने के उपरांत ही घटना के कारणों का खुलासा होगा.
बगहा प्रतिनिधि के अनुसार लौकरिया थाना क्षेत्र के नयागांव रामपुर पंचायत के रामपुर मुसहरी टोला में अचानक आगजनी की घटना में देखते ही देखते चार लोगों का घर जलकर राख हो गया मुखिया प्रतिनिधि शेषनाथ बिंद ने बताया कि आगजनी की घटना में विश्वनाथ यादव रुदल यादव विजय यादव एवं राजू यादव का घर जलकर राख हो गया.
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आगजनी की घटना पर काबू पाया गया बगहा दो सी ओ राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उक्त स्थल पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आगजनी की घटना में नगद पैसे खदान एवं अन्य सामान के साथ भैंस के एक बछड़ा बुरी तरह झुलस गया.
उन्होंने बताया कि हल्का कर्मचारी को इसकी जांच कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है ताकि अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराया जा सके.
मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार मझौलिया थाना क्षेत्र के बैठानिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 7 में शुक्रवार के दिन अचानक आग लग गयी. इससे जलावन की लकड़ी रखे दो घर खाक हो गये. शेख साबिर मियां और शेख अख्तर मियां के घर जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास व सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इसमें जान माल की कोई खतरा नहीं हो सका है. गनीमत की बात तो यह हैं कि बड़ा हादसा होने से बच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें