श्रद्धालु बोले, जिससे मिली जीने की आशा, हमने उन्हें दिया क्रूस
Advertisement
क्रूस पर चढ़े ख्रीस्त राजा
श्रद्धालु बोले, जिससे मिली जीने की आशा, हमने उन्हें दिया क्रूस ईसाई समुदाय के लोगों ने श्रद्धापूर्वक मनाया गुड फ्राइडे उपवास व प्रार्थना में बीता पूरा दिन, ईस्टर पर्व का समारोही मिस्सा आज बेतिया : हे ख्रीस्त राजा, हम तेरी आराधना करते हैं और तुझे धन्य कहते हैं क्योंकि तूने अपने पावन क्रूस के द्वारा […]
ईसाई समुदाय के लोगों ने श्रद्धापूर्वक मनाया गुड फ्राइडे
उपवास व प्रार्थना में बीता पूरा दिन, ईस्टर पर्व का समारोही मिस्सा आज
बेतिया : हे ख्रीस्त राजा, हम तेरी आराधना करते हैं और तुझे धन्य कहते हैं क्योंकि तूने अपने पावन क्रूस के द्वारा संसार का उद्धार किया है. शुक्रवार की अहले सुबह इस बोल से नगर के महागिरजाघर के साथ साथ अन्य सभी गिरजाघर परिसर गूंज रहा था. मौका था गुड फ्राइडे अर्थात पुण्य शुक्रवार के अवसर पर आयोजित क्रूस यात्रा का. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा गिरजाघर परिसर में क्रूस यात्रा के चौदह स्थानों को आकर्षक तरीके से सजाया था.
इस दौरान ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु को प्राणदंड की आज्ञा मिलने, उनको क्रूस दिए जाने, मारे जाने तथा दफनाए जाने जैसे दुखभोग के चौदह चरणों को याद कर प्रार्थना किये. इस दौरान श्रद्धालु भावुक हो उठे. नगर में स्थानीय महागिरजाघर के मुख्य पुरोहित फादर सुशील शाह की अगुवाई में क्रूस यात्रा निकाली गयी. इसमें बेतिया धर्मप्रांत के विशप पीटर सेवास्टियन गोवियस के साथ-साथ अन्य पुरोहित व भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इधर बेतिया धर्मप्रांत के अधीन आने वाले केआर स्कूल, पादरी दुसईया, चुहड़ी, चनपटिया, गहिरी मिशन, चखनी, रामपुर, रतनपुरवा, रामनगर के गिरजाघरों में भी क्रूस यात्रा निकाली गई तथा दोपहर में क्रूस की उपासना व देर रात तक प्रार्थना व आराधना की गई.
पर्व का समारोही मिस्सा आज, मनेगा ईस्टर पर्व : प्रभु यीशु की मृत्यु के पश्चात दोबारा जी उठने की स्मृति में मनाया जाने वाला पर्व ईस्टर का समारोही मिस्सा शनिवार की रात होगा. पर्व को लेकर सभी गिरजाघरों में तैयारी पूरी कर ली गई है. रात के ग्यारह बजते ही सभी गिरजाघरों में प्रार्थनाएं शुरू हो जायेगी.
बगहा. गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु के स्मृति पर ईसाई समुदाय के लोग चर्च घरों में पहुंचे. उनके जीवन कृति को याद किया एवं नम आंखों से दुख प्रकट कर शोक व्यक्त की. हालांकि चर्च में सुबह से ही चहलकदमी बनी रही. गौशाला क्रूस स्मृति चिह्न व प्रभु यीशु की प्रतिमा के समक्ष लोगों ने प्रार्थना कर उनको याद किया.
वहीं दूसरी ओर ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के आकृति बनाकर क्रूस चिह्न के साथ मुहल्लों में प्रभु यीशु के उपदेशों से लोगों को अवगत कराया. प्रखंड बगहा एक के चखनी चर्च के फादर चेंबर लीग एवं प्रखंड बगहा दो सिरसिया चर्च के फादर अनूप प्रकाश मिन्ज ने बताया कि गुड फ्राइडे को प्रभु यीशु के स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं.
आज के दिन ही प्रभु यीशु का निधन हुआ था. क्रूस चिह्न इसका सूचक है. जिसको ईसाई समुदाय क्रूस चिह्न को अपना प्रतीक मानकर उनकी याद में तीन दिनों तक प्रार्थना कर दुख प्रकट करते हैं. इसके बाद ईस्टर के दिन पुन: प्रभु यीशु की वापसी के बाद हर्षोल्लास के खुशी मनाने की परंपरा है. बता दें कि बगहा अनुमंडल के रतनपुरवा, भितहा चर्च मिशन, सिरिसिया चर्च मिशन समेत अन्य चर्चों में प्रभु यीशु को याद किया गया. चखनी चर्च के सहायक फादर हार्मन, फादर शेखर समेत अनुयायियों में मनोज माइकल, सलोनी, मनोज, रितेश, रोबन, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement