19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की हत्या के बाद लाश को नदी किनारे फेंका

मझौलिया : नशे में धुत पति ने पहले तो दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट की और फिर पीट-पीट कर उसे मार डाला. इसके बाद उसने लाश को कदंबा नदी के पास फेंक दिया. वारदात मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा की है. मामले में आरोपित पति शकील मियां उर्फ मुगल हवारी […]

मझौलिया : नशे में धुत पति ने पहले तो दहेज की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट की और फिर पीट-पीट कर उसे मार डाला. इसके बाद उसने लाश को कदंबा नदी के पास फेंक दिया.

वारदात मझौलिया थाना क्षेत्र के हरपुर गढ़वा की है. मामले में आरोपित पति शकील मियां उर्फ मुगल हवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कदंबा नदी घाट के पास से इसकी पत्नी रोजी खातून(30) की लाश बरामद कर ली है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जा रहा है. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि विवाहिता के पिता मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरा पाकड़ गांव निवासी फेकू मियां ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर अपने दामाद पर हत्या की प्राथमिकी कराई है. आवेदन के अनुसार रोजी खातून की शादी 2002 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शकील के साथ संपन्न हुई थी.
दोनों को दो बेटा और दो बेटी है. आरोप है कि शकील हमेशा नशे में चूर रहता था. इसके पूर्व भी उसने नशे में आकर अपनी पत्नी की काफी पिटाई की थी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि नशे में चूर पति ने रात्रि में पत्नी से बकझक की और पीट-पीट कर मार डाला. इस बाबत पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर कांड संख्या आरोपित पति को जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें