बेतिया : शहर में जिले के प्रमुख ऐतिहासिक मीना बाजार के पास सोवा बाबू चौक पर जाम की नागरिकों की सुविधाओं के मद्देनजर बुधवार को फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही जाम की समस्या से मुक्ति के लिए साइकिल व बाइक के लिए पार्किंग स्टैंड का निर्माण कराया गया. हालांकि यह अतिक्रमण मंगलवार को हटाने गये नप कर्मियों को फुटपाथी दुकानदारों के विरोध का सामना करना पड़ा था. इसलिए नप प्रशासन की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाने का समय निर्धारित किया गया था.
Advertisement
सोआबाबू चौक से खदेड़े गये अतिक्रमणकारी
बेतिया : शहर में जिले के प्रमुख ऐतिहासिक मीना बाजार के पास सोवा बाबू चौक पर जाम की नागरिकों की सुविधाओं के मद्देनजर बुधवार को फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही जाम की समस्या से मुक्ति के लिए साइकिल व बाइक के लिए पार्किंग स्टैंड का निर्माण कराया गया. हालांकि यह अतिक्रमण मंगलवार को […]
अतिक्रमण हटाने के बाद नगर के सोवा बाबू चौक पर बनाये जा रहे साइकिल एवं मोटरसाइकिल पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया. सभापति ने कहा कि भारी विरोध के बाद भी सोवा बाबू चौक से पूरी तरह से अतिक्रमण आज हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने में यह पहल सफल रहा. वही दोपहिया पार्किंग सेवा बहाल हो जाने से वाहन चोरी से काफी राहत मिलेगी. वही आये दिन जाम समस्या से निजात मिलने की संभावना प्रबल हो गयी है. इसके बाद शहरवासियों की सुविधा के लिए नोनियटोली मुख्य नाले के पास भी एक और पार्किंग स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा.
नप की पहल से सुंदर होगा शहर, भीषण जाम से मिलेगा निजात : नप सभापति गरिमा देवी सिकारियाने बताया कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाना नगर प्रशासन की जवाबदेही है. नप की पहल से ही शहर सुंदर हो सकेगा. इसलिए अतिक्रमण हटाने हटाने का अभियान शुरू किया गया है. लेकिन इसमें आम नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा है. यह कार्य सिर्फ नप प्रशासन के भरोसे संभव नहीं है. इसलिए उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि वे सड़क व नाले का अतिक्रमण व कूड़ा-कचरे से जाम नहीं करें. आपको सुंदर व स्वच्छ व जाम से मुक्त शहर चाहिए तो नप के पहल में सहयोगी बनना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement