28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृष्टि की सृजनकर्ता हैं महिलाएं, हर स्तर पर करें सम्मान

छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने खुल कर रखे अपने-अपने विचार नरकटियागंज : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर के हाई स्कूल के सभागार में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए अपर्णा सिंह बहुरानी ने कहा कि महिलाएं सृष्टि की सृजनकर्ता […]

छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने खुल कर रखे अपने-अपने विचार

नरकटियागंज : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर के हाई स्कूल के सभागार में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए अपर्णा सिंह बहुरानी ने कहा कि महिलाएं सृष्टि की सृजनकर्ता हैं. महिलाओं को अपने अधिकार व कर्तव्यों को समझना होगा तभी वें हर विधा में सशक्त हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि आजादी मिलने से पहले महिलाओं ने हाथों में तलवार उठाकर अपने मान सम्मान की रक्षा की, और आज देश की बेटियां पायलट बन देश की रक्षा कर रही है.
कोई भी क्षेत्र हो महिलाएं कही भी पीछे नहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नप स पति राधेश्याम तिवारी ने कहा कि हमारे देश में समाज में महिलाओं को आदर व सम्मान देने की परंपरा सदियों से कायम है. महिलाओं को दुर्गा का अवतार माना जाता है बेटियों को देवी समझ पूजा जाता है. लेकिन अब भी कई जगहों पर ऐसी वारदातें हो जाती हैं जिसे सुन कर और जानकर मन कुंठित हो जाता है.
सामाजिक स्तर पर इसे रोकने के लिए समाज के हर तबके को आगे आने की जरूरत है. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को उच्च विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेणु देवी, प्रखंड प्रमुख रीना देवी, आचार्य मधुसूदन चतुर्वेदी,हर्ष मिश्र, वार्ड पार्षद किरण सिंह, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, रविकांत पराशर आदि ने संबोधित किया. विषय प्रवेश धीरज उपाध्याय व संचालन रवि सिंह ने किया. मौके पर छात्र संघ के विक्की भारद्वाज, शशिकांत सिंह, अटल भारती, हिमांशु सिंह, प्रशांत कुमार, शैल दुबे, हिमांशु तिवारी,मिंकु श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, प्रभात कुमार, आदित्य सिंह, अनुप कुमार, अजित तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, शाहीद, मंजीत व अविनाश आदि मौजूद रहे.
छात्र संघ ने महिलाओं को किया सम्मानित : छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सबरून नेशा, रिंकी देवी, कुमारी प्रियंका, माला देवी, सुनरपति देवी, गुलाइची देवी, भारती देवी, रीता देवी, नयना देवी,डॉली कुमारी, श्वेता कुमारी, मोनिका कुमारी, निशा पाण्डेय, नुतन श्रीवास्तव आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें