बेतिया : शहर के हरिवाटिका चौक पर रविवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के सपही निवासी 22 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गयी है. संतोष पटना में मजदूरों की ठेकेदारी का काम करता था. वह अपाचे बाइक बीआर 01 डीजेड से घर लौट रहा था.
इसी दौरान हरिवाटिका चौक पर उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मौके से बाइक के अलावा खून लगा एक जिंस पैंट व दो हेलमेट जब्त किया है. पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. कुछ लोग इस घटना को संदेहास्पद मान रहे हैं. उनका कहना है कि खून लगे जिंस पैंट व दो हेलमेट की बरामदगी कई सवालों को जन्म दे रही है.
पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, संतोष की बाइक पर एक अन्य युवकभी सवार था, जो घटना के बाद से गायब है. पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
बताया जाता है कि संतोष पटना से बेतिया की ओर लौट रहा था. जैसे ही वह हरिवाटिका चौक के समीप पहुंचा, उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी. टकराने के बाद बाइक एक दुकान में घुस गयी. घटना में दुकान को भी आंशिक नुकसाव पहुंचा है. इधर, घटना की जानकारी होते ही सोमवार की सुबह संतोष के परिजन एमजेके अस्पताल में पहुंचे. परिजनों ने बताया कि संतोष बाइक से अपने मामा के यहां भिंतहा जाने वाला था. इसी बीच हादसे का शिकार हो गया.