15.81 लाख रुपये की हुई थी लूट, मौके से तीन पिस्टल, दो बाइक व कारतूस बरामद
Advertisement
उत्कर्ष बैंक लूटकांड का खुलासा : लूट में सिविल इंजीनियर समेत पांच शातिर धराये
15.81 लाख रुपये की हुई थी लूट, मौके से तीन पिस्टल, दो बाइक व कारतूस बरामद बेतिया : पुलिस ने छावनी स्थित उत्कर्ष स्मल फाइनेंस बैंक लूट कांड में शािमल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में एक सिविल इंजीनियर भी है. एक […]
बेतिया : पुलिस ने छावनी स्थित उत्कर्ष स्मल फाइनेंस बैंक लूट कांड में शािमल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों में एक सिविल इंजीनियर भी है. एक अन्य सीएसपी का संचालक है.
एसपी जयंतकांत ने बताया कि उत्कर्ष फाइनेंस बैंक लूटकांड के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में बनायी गयी टीम ने साठी थाना क्षेत्र के चांद बरवा निवासी इजहार अहमद, नन्हे उर्फ सरफराज आलम, बहुअरवा के अफसर आलम, मनुआपुल थाना क्षेत्र के शेखधुरवा निवासी इरशाद आलम व बलथर थाना क्षेत्र के मुरली परसौनी निवासी धनंजय कुमार को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व दो बाइक भी जब्त की गयी है.
एसपी जयंतकांत ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने लूटे गये रुपये में से 30 हजार 500 की बरामदगी भी की है. पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि लूट की राशि में 40 हजार रुपये दूसरे के खाते में हस्तांतरित कर दिया गया है. हस्तांतरित किये गये खाते को फ्रीज कर दिया गया है.
एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने रामनगर में एक लूटकांड की घटना को अंजाम देने के साथ कई लूटकांड में अपनी सलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि सभी बदमाश मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से एकत्रित हुए थे. इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
एसपी ने बताया कि सूचना मिली की कुछ बदमाश एकत्रित होकर किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. सूचना के आलोक में सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में मनुआपुल थानाध्यक्ष संजय कुमार, चनपटिया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी राजेश कुमार झा, मनुआपुल के मनोज कुमार, आशीष यादव, तकनीकी शाखा के सिपाही मुन्ना कुमार, अजय कुमार आदि की टीम गठित की. टीम ने इन पांचों अपराधियों को धर दबोचा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने हाल ही के दिनों में रामनगर थाना क्षेत्र में दो लूट कांड की बड़ी घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
2014 से ही फरार चल रहा था इजहार
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार इजहार 2014 से ही फरार चल रहा था. उसकी खोज चनपटिया थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में पुलिस को थी, लेकिन गिरफ्तारी के डर से वह फरार था. परिणामस्वरुप पुलिस ने उसे फरार दिखाते हुए न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित किया था.
सिविल इंजीनियर है इरशाद आलम
एसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार इरशाद आलम पेशे से सिविल इंजीनियर है. वह लूट के मामलों में लाइनर का काम करता रहा है. बैंक के आसपास प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने का काम वह करता था. उसके पास से भी लोडेड देशी पिस्तौल बरामद की गयी है.
धनंजय है सीएसपी संचालक
लूट मामले में गिरफ्तार धनंजय सीएसपी संचालक है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धनंजय ने ही लूट की राशि को विभिन्न खातों में हस्तांतरित किया है. इसका भी पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement