बेतिया (प. चंपारण) : शहर के छावनी में माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मियों से हथियार के बल पर 15 लाख 81 हजार 900 रुपये हथियारबंद अपराधियों ने लूट लिये. घटना उस समय अंजाम दिया गया जब बैंक के कर्मचारी बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.
इसकी जांच एसपी जयंतकांत भी घटनास्थल पर पहुंचे. बैंक के क्रेडिट ऑफिसर अनमोल तिवारी ने बताया कि वह और उनके सहयोगी ब्रांच हेड विनय दूबे, क्रेडिट आफिसर दिनेश कुमार, रंजीत कुमार गुरुवार को दिन के करीब तीन बजकर पांच मिनट पर चार बैग में 15 लाख 81 हजार 900 रुपये रखकर एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए निकले थे. इसी दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग छीन लिया.