बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : शहर के कोतवाली चौक के पास से चार लाख के जाली नोट बरामदगी मामले का तार पाकिस्तान की आइएसआइ व दुबई की डी कंपनी से जुड़ने लगा है. खुफिया सूत्रों की मानें तो नोट के साथ गिरफ्तार जुलकर शेख का संबंध आइएसआइ से बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इस मामले में एनआइए की टीम के बेतिया पहुंचने पर पाकिस्तानी कनेक्शन को बल मिल रहा है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस उससे पूछताछ के बाद इस धंधे में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचेगी. धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. उनका कनेक्शन कहां-कहां और किन से है, जाली नोट कहां से लाया जाता है.
दुबई से होता कारोबार : भारत में नकली नोटों का कारोबार दुबई में बैठे पाकिस्तानी कारोबारी चाचा उर्फ शफी और नूर मोहम्मद नाम के शख्स देखते हैं. उनका नेटवर्क यूपी व बिहार के युवकों से हैं. इस नेटवर्क के जरिये वह भारतीय क्षेत्रों में इन जाली नोटों को खपाने का कार्य करते हैं.