नरकटियागंज : रेल थाना में कार्यरत बीएमपी जवान रामचंद्र साह को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही पूरी बटालियन का तबादला करते हुए मुख्यालय बुला लिया गया है. रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि लड़की के साथ छेड़खानी करने के मामले में बीएमपी जवान को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई बीएमपी के कमांडेंट की ओर से की गयी है.
साथ ही एसआरपी के हस्तक्षेप के बाद पूरी बटालियन को बदल कर नयी बटालियन की तैनाती कीगयी है. नयी बटालियन के जवानों ने सोमवार की देर शाम योगदान भी कर लिया. बात दें कि रविवार को रेल थाना में तैनात बीएमपी जवान ने एक रेल कर्मी के नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की थी. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी.
ये भी पढ़ें…प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या