बेतिया : पश्चिम बंगाल से जाली नोट की खेप लेकर पहुंचे तस्कर को पुलिस ने रविवार की तड़के गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने चार लाख के जाली नोट भी बरामद किये हैं. सभी नोट दो हजार की करेंसी है, जिसे बेतिया में डिलिवरी करनी थी.
एसपी जयंतकांत ने बताया कि एनआइए से सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से एक युवक जाली नोट की खेप लेकर बेतिया आ रहा है. रविवार की तड़के पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपना जाल बिछाया. इसी दौरान कोतवाली चौक के समीप एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में देखा गया.
पूछताछ में वह टूटी-फूटी हिंदी ही बोल पा रहा था, लेकिन फर्राटे के साथ बंगाली बोल रहा था. तलाशी में उसके पास से 2000 के 200 नोट बरामद किये गये. कई नोटों के नंबर एवं सीरीज एक ही थे. गिरफ्तार युवक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के वोस्टनगर थाने के कुम्भीरा निवासी जुलकर शेख है.