Advertisement
पश्चिमी चंपारण : खेत में घास काटने के समय अचानक पहुंच गया बाघ, किया हमला, हंसिया लेकर भिड़ गयी किशोरी
महिलाओं व लोगों के ललकारने पर भागा रामनगर (पश्चिमी चंपारण) : घास काटने गयी किशोरी पर रविवार को बाघ ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गयी. बाघ के हमले के बाद किशोरी हंसिया लेकर उससे भिड़ गयी. इसी बीच वहां मौजूद महिलाओं की नजर पड़ी. महिलाओं व अन्य लोगों ने जोर-जोर से हल्ला […]
महिलाओं व लोगों के ललकारने पर भागा
रामनगर (पश्चिमी चंपारण) : घास काटने गयी किशोरी पर रविवार को बाघ ने हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गयी. बाघ के हमले के बाद किशोरी हंसिया लेकर उससे भिड़ गयी. इसी बीच वहां मौजूद महिलाओं की नजर पड़ी. महिलाओं व अन्य लोगों ने जोर-जोर से हल्ला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद बाघ गन्ने की खेत में घुस गया.
घायल युवती ने बताया कि वह रविवार की सुबह काला मटियरिया गांव के दुर्गा माई स्थान के पास अन्य महिलाओं के साथ घास काट रही थी.
इसी बीच गन्ने के खेत से निकल कर बाघ ने उस पर हमला कर दिया. घास काटने गयी महिलाओं के शोर मचाने एवं आसपास के लोगों के ललकारने पर बाघ वहां से भाग निकला. युवती कई मिनट तक घास काटनेवाली हंसिया से बाघ का सामना करती रही. उसका साहस देख अन्य महिलाएं भी अपना हंसिया लेकर बाघ की तरफ दौड़ीं.
तब जाकर उसकी गान बची. घायल मेघवल मठिया गांव के हरेंद्र राम की बेटी रीमा कुमारी का इलाज रामनगर पीएचसी में चल रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टर एम काजीम ने बताया कि बाघ के नाखून से खरोच है. किशोरी को कोई खतरा नहीं है. गोबर्धना वन क्षेत्र के रेंजर रंजीत राय ने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी है. वनकर्मियों को घटना स्थल पर रवाना किया गया है. वन कर्मी जंगली जानवर के ट्रैकिंग में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement