10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल में सीएम रहे 20 घंटे सफारी का उठाया लुत्फ, थारूओं की मांग हुई पूरी, सिंधाव बनेगा प्रखंड मुख्यालय

वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर की वादियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 20 घंटे से ज्यादा का समय बिताया. वीटीआर पहुंचने के बाद सबसे पहले जहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. वहीं रविवार की सुबह ही जंगलों के बीच सैर पर रवाना हो गये. इस दौरान वें वीटीआर के कौलेश्वर, जटाशंकर […]

वाल्मीकिनगर : वाल्मीकिनगर की वादियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 20 घंटे से ज्यादा का समय बिताया. वीटीआर पहुंचने के बाद सबसे पहले जहां उन्होंने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. वहीं रविवार की सुबह ही जंगलों के बीच सैर पर रवाना हो गये.
इस दौरान वें वीटीआर के कौलेश्वर, जटाशंकर समेत आदि स्थलों को देखा. सीएम केनोपी वॉक भी पहुंचे और इस झूले पर सैर का आनंद लिया. इतना ही नहीं गंडक के तट की सुंदरता को काफी देर तक निहारा. सैर के दौरान हाथी शेड पहुंचे मुख्यमंत्री ने गजराज मणिकंठा समेत अन्य हाथियों को केला खिलाया.
इस दौरान मणिकंठा सीएम को आशीर्वाद देने के रूप में दिखा. मुख्यमंत्री को इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु से आए इन हाथियों का बर्ताव अब सामान्य हो गया है. वे यहां के वातावरण में घुल मिल गए हैं और लोगों के साथ सामान्य बर्ताव कर रहे हैं जो कि काफी सुखद है. पिछले कई वर्षों से वाल्मीकि नगर क्षेत्र के विकास के लिए मेरा कई बार इस क्षेत्र में आगमन हुआ है इस क्षेत्र के विकास के लिए मरा प्रयास निरंतर जारी है और जारी रहेगा यहां के लोग काफी जागृत हैं क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.
पर्यटकों की संख्या 2016 17 में लगभग 45 हजार पहुंची है जो इस वर्ष एक लाख को पार कर जाने की उम्मीद है. इस क्षेत्र नदी पहाड़ जंगल जीव जंतु है यह क्षेत्र अत्यंत दर्शनीय है. बिहार के लोग के साथ देश विदेश के लोग भी इस जगह पहुंच रहे हैं. जो कॉटेज बने हैं वह ऑनलाइन बुक हो रहे हैं.
यह खुशी की बात है कि इस वन क्षेत्र में बाध संख्या आठ से बढ़कर लगभग 40 हो गयी है. जबकि पड़ोसी देश नेपाल के चितवन क्षेत्र में बाघों की संख्या में कमी आई है. यह बिहार के लिए गर्व की बात है कि बाघ की संख्या में वृद्धि आ रही है. उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर आने के लिए सड़क मार्ग को भी बेहतर बनाया जा रहा है.
सीएम ने स्टॉलों का किया निरीक्षण, कराया फोटोशूट
वाल्मीकि बिहार होटल परिसर में आदिवासी जनजाति द्वारा कुटीर उद्योग आधारित निर्मित विभिन्न प्रकार के वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसका मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और इसे बनाने व इसकी लागत के बारे में जानकारी ली. सीएम ने इसे विकसित करने को भी कहा.
इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सीएम को बताया कि नौरंगिया दोन क्षेत्र में डब्ल्यूटीआई के सहयोग से स्वयं सहायता संस्था द्वारा स्थानीय घास फूस से कई प्रकार के घर के उपयोगी सामग्री के निर्माण की जा रही है, किंतु बाजार उपलब्ध नहीं होने से इनका विकास नहीं हो पा रहा है. सीएम ने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से बाजार खुद यहीं उपलब्ध हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जीविका समूह से जोड़ने के पहल करने के लिए निर्देशित किया.
थारूओं की मांग हुई पूरी, सिंधाव बनेगा प्रखंड मुख्यालय
वाल्मीकिनगर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीते मई महीने में वे आये थे तो थारू अधिवेशन कार्यक्रम के दौरान सिंधाव को प्रखंड मुख्यालय बनाये जाने की मांग की गयी थी. इसको लेकर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा गया था.
जल्द ही बगहा दो प्रखंड मुख्यालय को सिंधाव में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. इसके लिए वहां पर जल संसाधन विभाग अपनी आठ एकड़ जमीन मुहैया करायेगा. मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर के कोने-कोने में व्याप्त प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनोहारी दृश्य प्रस्तुत करने वाले यहां के लालभितिया गांव में सूर्यास्त देखने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी.
बिहार के सबसे खूबसूरत जगह में वीटीआर शुमार होगा. मुख्यमंत्री ने सोफा मंदिर के कटाव की भी चर्चा की और कहा कि जब उन्हें ज्ञात हुआ की वीटीआर के इस ऐतिहासिक धरोहर को पंडई नदी निगल जायेगी तो बांध के साथ-साथ चैनल निर्माण की भी मंजूरी दी और आज चैनल निर्माण हो जाने से सोफा मंदिर की काया ही बदल गयी है.
सैर सपाटा लॉइव
सुबह 08:05 बजे: मुख्यमंत्री का काफिला अतिथि भवन से निकला
सुबह 08:12 बजे: गंडक नदी के समीप व्यू प्वाइंट पर पहुंचे सीएम
सुबह 8:42 बजे: कोलेश्वर एंटी पोचिंग कैंप पहुंचे मुख्यमंत्री
सुबह 8:44 बजे: सोनाहा घाट के नजदीक पहुंचे सीएम
सुबह 8:47 बजे: महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन औरमठ के पुजारी जानकी दास बाबा से मिले
सुबह 8:50 बजे: हाथी सेड पहुंचे सीएम व डिप्टी सीएम
सुबह 9.01 बजे: जंगल सफारी के लिए प्रस्थान
सुबह 11:52 बजे: वाल्मीकि बिहार होटल पहुंचे
सुबह 11.54 बजे: साइकिल सफारी का किया उद्घाटन
दोपहर 02.00 बजे: वाल्मीकिनगर से प्रस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें