बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : बेतिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में बीती रात महादलित बस्ती में अगलगी की घटना में 11 घर जलकर राख हो गए. इसमें दर्जनों मवेशियों के जलकर मरने की सूचना है. घटना में घर में रखे, अनाज, कपड़े व बर्तन आदि सब जलकर खाक हो गये. आग लगने का कारण मवेशी के पास जलाया गया अलाव बताया गया है.
सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, बीडीओ मिथिलेश कुमार, सअनि अनिल कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया उदय कुंवर वहां पहुंचे. तत्काल फायर बिग्रेड मंगाया गया और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि अगर तत्काल ग्रामीणों ने सहयोग नहीं किया होता तो अब तक विनाशलीला काफी बड़ा होता है और लगभग एक सौ घर आग की चपेट में आ जाते.