दोस्तों के साथ नहा रहा था किशोर
Advertisement
16 वर्षीय किशोर समेत दो डूबे, तलाश जारी
दोस्तों के साथ नहा रहा था किशोर बाइक को नदी पार कराने के चक्कर में तेज धार में बह गया साठी : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार की शाम दो लोग नदी में डूब गये. जहां एक तरफ परोराहा पंचायत के मुसहरवा गांव निवासी शेख इमाम हसन का 16 वर्षीय पुत्र आजिम […]
बाइक को नदी पार कराने के चक्कर में तेज धार में बह गया
साठी : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार की शाम दो लोग नदी में डूब गये. जहां एक तरफ परोराहा पंचायत के मुसहरवा गांव निवासी शेख इमाम हसन का 16 वर्षीय पुत्र आजिम की मौत पंडई नदी में डूबने से हो गई. वही दनियाल परसौना पंचायत के राम परसौना गांव निवासी 42 वर्षीय भुटेली यादव की मौत सिकरहना नदी में डूबने से हो गई. खबर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पंडई नदी पहुंचे तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा को दी. थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से नदी के किनारे खोजबीन की. जब शवों का पता नहीं चला तो थानाध्यक्ष ने इस घटना की सूचना बीडीओ व एसडीएम नरकटियागंज व एनडीआरएफ की टीम को दी. मंगलवार की सुबह नरकटियागंज राजेश वर्मा के साथ एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी.
एनडीआरएफ एक टीम के एएसआई नित्यानंद सिंह ने बताया कि घटनास्थल से दस किलोमीटर के दायरे में खोजबीन की गई है. परंतु अभी तक सफलता नहीं मिली है. उधर सिकरहना नदी की धार में बहे भुटेली यादव का पता भी नहीं चल सका है. दोनों शवों खोजबीन जारी है.
जानकारी के अनुसार मुसहरवा निवासी मोहम्मद आजिम अपने 4 दोस्तों के साथ सोमवार की शाम पंडई नदी के मुसहरवा धोबी घाट के पास नहाने गया था. इसी दौरान सभी दोस्त गहरे और तेज पानी के बहाव में आ गये, इनमें तीन तो नदी से तैरकर बाहर निकल गए. लेकिन मोहम्मद अजीम नदी की तेज धार में बह गया. उसे डूबते देख दोस्तों ने बचाना चाहा, लेकिन बचा नहीं सके. इस घटना की सूचना उसके साथ नहाने गए दोस्तों ने घर और गांव के लोगों को दी. सूचना मिलते ही मुसहरवा गांव व राम परसौना गांव में चीख पुकार मच गई. टीम में एनडीआरएफ के उमेश पंडित, सत्यजीत कुमार, शिवजी सिंह, कमल कुमार, त्रिलोकी नाथ झा तथा साठी थाना के दारोगा उमेश चन्द्र प्रसाद शामिल रहे. वही दूसरी तरफ राम परसौना गांव निवासी भुटेली यादव के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ रक्षाबंधन में ससुराल पराउ टोला लौरिया गया था.
जहां अपनी पत्नी को छोड़कर घर वापस आ रहा था. इस क्रम में मोटरसाइकिल नदी के किनारे खड़ाकर जवाहिरपुर घाट के पास तैरकर नदी पार कर रहा था, ताकि उस पार से नाव लाकर मोटरसाइकिल ले जाए, इसी क्रम में वह तेज धार में बह गया. संवाद लिखे जाने तक खोजबीन जारी रही, लेकिन दोनों में से किसी के भी शव को बरामद नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement