38 बाइक, 3 बोलेरो, एक स्काॅर्पियो व एक इंडिका कार बरामदगी से हैरत में पुलि
Advertisement
गरभुआ में बड़े वाहन चोरों के रैकेट के खुलासे की उम्मीद
38 बाइक, 3 बोलेरो, एक स्काॅर्पियो व एक इंडिका कार बरामदगी से हैरत में पुलि बेतिया : चनपटिया थाना के सिरिसिया ओपी अंतर्गत शराब के चर्चित प्लेटफार्म गरभुआ गांव में पुलिस छापेमारी में पाये गये चोरी के वाहनों की संख्या देखकर स्वयं पुलिस पदाधिकारी भी सकते में है. पुलिस को यहां से किसी बड़े रैकेट […]
बेतिया : चनपटिया थाना के सिरिसिया ओपी अंतर्गत शराब के चर्चित प्लेटफार्म गरभुआ गांव में पुलिस छापेमारी में पाये गये चोरी के वाहनों की संख्या देखकर स्वयं पुलिस पदाधिकारी भी सकते में है. पुलिस को यहां से किसी बड़े रैकेट के खुलासे की उम्मीद है और पुलिस इसी बिंदु पर वाहनों की कुंडली खंगालने में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की मानें तो बरामद वाहनों के असली स्वामी की खोज करायी जायेगी. इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. पुलिस को इस गांव में अवैध शराब के अड्डो पर छापामारी के दौरान 38 दोपहिया बाइक, तीन बोलेरो, एक स्काॅर्पियो, एक इंडिका कार बेनामी मिली है. जिन घरों से वाहन की बरामद्गी हुई है, उन घरों के स्वामियों से वाहनों के कागजात की मांग की गयी, लेकिन निर्धारित समय सीमा पर वांछित कागजात लेकर कोई नहीं पहुंच सका. नतीजतन पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वाहनों की बारामद्गी वाले घरों के गृहस्वामियों को चिह्नित कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गरभुआ में अवैध शराब का धंधा चलता है. साथ हीं धंधेबाज चोरी के वाहनों का प्रयोग करते हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल नौ थानों के थानाध्यक्ष एवं पुलिस टीम ने गरभुआ की सघन तलाशी ली. जहां से अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त करते हुए भारी संख्या में वाहनों को जब्त किया गया.
छापेमारी 7 बजे रात्रि से छापेमारी शुरु हुई लगभग 11 बजे रात तक चला. मंगलबार की सुबह 5 बजे से एसपी जयकांन्त और डीएसपी पंकज रावत ने गरभुआ लाला टोला में जैसी ही पहुंचे. शराब तस्कर भागने लगे. लगभग 35 से 40 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. कच्चा स्प्रिट को नष्ट किया गया.
गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई
सिरिसिया थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के बाइक से शराब की तस्करी कर रहे थे. मंगलवार को 7 बाइक जब्त किया गया. तीन गिरफ्तारी हुई. इनमें योगेन्द्र साह और महेन्द्र साह दोनों मीठा के कारोबारी हैं. योगेन्द्र साह बाइक से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी है और मुकेश सोनी काली बाग बेतिया निवासी चोरी के बाइक स्पलायर है. मनोज महतोके घर से बोलेरो बरामद की गयी. छापेमारी मे 40 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी.
छापेमारी दल में एएसपी शिव कुमार राय और डीएसपी पंकज रावत भी शामिल रहे. मुकेश सोनी व मुकेश और बाइक चोरी कर उसी गांव में बेचा था. मनोज महतो के घर से दो बोलेरो जब्त किया गया और फूस की झोपड़ी, जिसमें शराब बनता था, उसको और भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. मु. सुगिया देवी, बच्चा महतो, बैद्यनाथ महतो, लालू महतो, अर्जुन महतो, रामायण महतो, दुखरण महतो, सुखाड़ी महतो आदि की झोपड़िया व शराब निर्माण का अड्डा ध्वस्त कर दी गयी.
मास्टरमाइंड की खोज में जुटी पुलिस
गरभुआ गांव में बरामद वाहनों के मामले में मुख्य सरगना की खोज में पुलिस जुट गयी है. पुलिस को पुरी तरह से विश्वास है कि इस मामले में एक गिरोह काम करता है, जो चोरी की बाइक को खरीद कर गरभुआ गांव में सप्लाई करता है. गरभुआ के धंधेबाज शराब की खेप ढ़ोने में चोरी के वाहनों का प्रयोग करते हैं. ताकि पकड़े जाने पर भी वाहन स्वामी की खोज हो और यहां के वास्तविक धंधेबाज कहीं नही फंसें. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने काफी सूक्ष्मता से जांच आंरभ की है. बहुत जल्द हीं मुख्य धंधेबाज को सामने लाया जायेगा.
विद्युत उपकरणों के साथ एक गिरफ्तार, दो फरार
ओपी व सर्किल इंस्पेक्टरों को मिला मोबाइल नंबर
पद मोबाइल नंबर
पुलिस निरीक्षक नगर अंचल 9471624861
पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसील अंचल 9471624862
पुलिस निरीक्षक सदर अंचल 9471624864
पुलिस निरीक्षक योगापट्टी अंचल 9471624867
पुलिस निरीक्षक शिकारपुर अंचल 9471624869
पुलिस निरीक्षक मैनाटांड़ अंचल 9471624872
थानाध्यक्ष महिला थाना 9471624873
थानाध्यक्ष एससी एसटी थाना 9471624874
ओपी अध्यक्ष कालीबाग 9471624875
ओपी अध्यक्ष, बानुछापर 9471624876
ओपी अध्यक्ष, नवलपुर 9471624877
ओपी अध्यक्ष, शनिचरी 9471624878
ओपी अध्यक्ष, सिरिसिया 9471624880
ओपी अध्यक्ष, जगदीशपुर 9471624881
ओपी अध्यक्ष, मनुआपुल 9471624882
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement