15 मिनट तक लिया थरूहट के पकौड़ी का स्वाद
Advertisement
सीएम ने ललभितिया जंगल की सुरमयी शाम का लिया नजारा
15 मिनट तक लिया थरूहट के पकौड़ी का स्वाद गौनाहा : सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने वनों के मध्य स्थित सिट्ठी पंचायत के ललभितिया जंगल ठीक शाम के सात बजे पहुंच गये और यहां की सुषमामंडित शाम के नयनाभिराम नजारा को करीब से देखा. इस दौरान सौंदर्य से परिपूरित हरितिमा को देख वे बाग-बाग […]
गौनाहा : सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने वनों के मध्य स्थित सिट्ठी पंचायत के ललभितिया जंगल ठीक शाम के सात बजे पहुंच गये और यहां की सुषमामंडित शाम के नयनाभिराम नजारा को करीब से देखा. इस दौरान सौंदर्य से परिपूरित हरितिमा को देख वे बाग-बाग हो गये. इस क्रम में सीएम ने जिले के जदयू नेताओं की उपस्थित में उन्होंने थरूहट के पकौड़ी का स्वाद लिया. सीएम के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों व सुरक्षा गार्डों के साथ ललभितिया जंगल का जायजा लिया. करीब 15 मिनट के ठहराव के बाद सीएम मंगुराहां गेस्ट हाउस के लिए कार से प्रस्थान कर गये. ललभितिया से करीब साढ़े सात में वे मंगुराहां के गेस्ट हाउस पहुंचे गये.
ललभितिया से गेस्ट हाउस की दूरी करीब सात किलोमीटर बतायी गयी है. उनके साथ जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. एनएन शाही एवं जदयू नेता नंदकिशोर चौधरी के अलावा प्रखंड जदयू के कई नेता मौजूद रहे. जबकि प्रशासनिक पदाधिकारियों में आईजी राजेश कुमार, डीआईजी मोहन कुमार, डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, एसपी जयंतकांत, नरकटियागंज एसडीएम चंदन कुमार चौहान, एसडीपीओ नेसार अहमद, बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement