23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व का समारोही मिस्सा आज, मनेगा ईस्टर पर्व

क्रूस पर चढ़े ख्रीस्त राजा बहू के प्रेमी ने मांगी रंगदारी कोचिंग के दोस्त ने किया नाबालिग का अपहरण बेतिया : कोचिंग में नाबालिग छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र ने शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है. इस बारे में छावनी निवासी छात्रा के पिता लोरिक यादव ने महिला थाने में केस […]

क्रूस पर चढ़े ख्रीस्त राजा

बहू के प्रेमी ने मांगी रंगदारी
कोचिंग के दोस्त ने किया नाबालिग का अपहरण
बेतिया : कोचिंग में नाबालिग छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र ने शादी की नीयत से उसका अपहरण कर लिया है. इस बारे में छावनी निवासी छात्रा के पिता लोरिक यादव ने महिला थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें चनपटिया थाना के मलकौली निवासी छात्र मनीष राय, उसके पिता ढ़ोढा राय, मां मालती देवी, बहन जूली को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में अगवा के पिता ने बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्र उत्तरवारी पोखरा स्थित एक कोचिंग में पढ़ती है.पढ़ाई के दौरान छात्रा का परिचय कोचिंग में साथ पढ़ने वाले सहपाठी मनीष से हो गया. रात में छात्रा पूरे परिवार के साथ खाना खाकर सो गयी. सुबह में जब लोरिक जगे,
तो पाया कि उनकी बेटी घर में नहीं है. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि सभी आरोपियों ने छात्रा का अपहरणा शादी की नीयत से कर लिया है. जब पीड़ित अपनी पुत्री को लौटाने के लिए आरोपियों के घर गये,तो आरोपियों ने दुर्व्यव्यवहार करते हुए घर से भागा दिया. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा.
अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक की मौत, सात जख्मी
दरभंगा प्रभात
हवलदार ने विवि परिसर में नगर अभियंता व प्रबंधक को पीटा
सफाई कार्य का मुआयना करने पहुंचे थे निगम के अधिकारी
गेट खुलवाने को लेकर हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंची
मां की हत्या कर लाश को शौचालय की टंकी में डाला
संपत्ति के लालच में बेटे व बहू ने तीन दिन पहले दिया घटना को अंजाम
पड़ोसियों ने पुलिस को दी जानकारी
नगर थाना के रत्नोपट्टी की घटना
मां ने जमीन बेच कर दिया था 10 लाख, फिर भी पुत्र ने ले ली जान
जेल से 14 वर्ष पहले फरार हुआ था हत्यारा छोटन
नेपाल में जाकर बसा लिया था घर
मां पर घर बेचने का बना रहा था दबाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें