नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया गांव में हुई घटना
Advertisement
नौतन में फसल उखाड़ने को लेकर की फायरिंग
नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया गांव में हुई घटना फायरिंग के कारण घटनास्थल पर मची भगदड़, दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त पीड़ित पक्ष ने नौतन थाने में आवेदन दिया, पुलिस मामले की जांच में जुटी जगदीशपुर : खेत में लगे बकला फसल को उखाड़ने को लेकर सोमवार की दोपहर फायरिंग हुई. हालांकि फायरिंग की […]
फायरिंग के कारण घटनास्थल पर मची भगदड़, दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त
पीड़ित पक्ष ने नौतन थाने में आवेदन दिया, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जगदीशपुर : खेत में लगे बकला फसल को उखाड़ने को लेकर सोमवार की दोपहर फायरिंग हुई. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन घटना स्थल पर भगदड़ गच गयी. घटना नौतन थाना के बुधवलिया गांव की बतायी जा रही है.
इस बाबत बुवलिया निवासी किसान मनान खां ने नौतन थाने में आवेदन दिया है.घटना के बारे में बताया जाता है कि किसान मनान खां के खेत में लगे बकला के फसल का फसल लगा हुआ था. तभी गांव के ही जावेद अख्तर उर्फ मिंटू खां, नाहिद खां उखाड़ने हरवे-हथियार से लैस होकर खेत पर पहुंचे.
हथियार के बल पर बकला के फसल को उखाड़ने लगे. जिसका मनान ने विरोध किया,तभी गांव के ही फजलू रहमान हथियार से लैस जावेद उर्फ मिंटू खां, नाहिद खां को मनान की हत्या करने की बात कही. इसी बीच जावेद उर्फ मिंटू ने हथियार से फायरिंग कर दी. लेकिन मनान बालबाल बच गया व जान बचाकर गांव की ओर भागा. फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके बरदात की ओर दौड़े. ग्रामीणों को आता देख सभी आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. नौतन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मनान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement