27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा व्यवसायी के चालक ने फंदा लगा की आत्महत्या

बेतिया : शहर के गंडक-एक कॉलोनी निवासी दवा व्यवसायी मनोज कुमार के वाहन चालक ने गमछा का फंदा आत्म हत्या कर ली. मृतक चालक जगदीशपुर थाना कठैया विशुनपुर निवासी कलाम मियां (40 वर्ष) बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना में पदास्थापित दारोगा रामाधार राम, जमदार शंभू पासवान दल-बल के साथ घटना […]

बेतिया : शहर के गंडक-एक कॉलोनी निवासी दवा व्यवसायी मनोज कुमार के वाहन चालक ने गमछा का फंदा आत्म हत्या कर ली. मृतक चालक जगदीशपुर थाना कठैया विशुनपुर निवासी कलाम मियां (40 वर्ष) बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना में पदास्थापित दारोगा रामाधार राम, जमदार शंभू पासवान दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक चालक के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस व दवा व्यवसायी ने घटना की जानकारी मृतक चालक के परिजनों को दी.

सूचना मिलते ही पत्नी मैनून नेशा, बेटा हसमुद्दीन, अफरोज व ग्रामीणों के साथ गंडक-एक कॉलोनी पहुंचे. पुलिस परिजनों की उपस्थिति में जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में चालक के शव को पोस्टमार्टम करा सौंप दिया. पुलिस की माने,तो चालक ने आत्म हत्या क्यों की? इसके कारणों का पता नहीं लग सका है. आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुट गयी है.
बताया जाता है कि मृतक चालक कलाम मियां दवा व्यवसायी मनोज कुमार का स्कार्पियों गाड़ी चलाता था. मंगलवार की देर शाम वह मोतिहारी से गाड़ी लेकर बेतिया गंडक कॉलोनी व्यवसायी के आवास पर आया. गाड़ी खड़ा कर रात में खाना कर सो गया.
सुबह करी 2.30 बजे व्यवसायी के परिजन जगे, तो उस समय भी चालक जगा था. नित्य क्रिया से निवृत होकर स्नान कर सो गया. जब सुबह दवा व्यवसायी मनोज चालक को जगाने उसके कमरे में पहुंचे,तो देखा कि चालक गमछा का फंदा लगाकर झूला हुआ है. व्यवसायी ने आनन-फानन में घटना की सूचना मुफस्सिल थाना व चालक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने शव को फंदे से उतारा. वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी.
दुखद
गंडक-एक कॉलोनी में दवा व्यवसायी के आवास की है घटना
चालक की आत्महत्या की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस
पत्नी व बेटों को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम करा कर सौंपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें