26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते थे युवक, अब पहुंच गए जेल, जानिए क्या हुआ?

Bihar News: नकली वर्दी में वीडियो शूट करने आए छह युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए नकली पुलिस बनकर वीडियो बनाने की तैयारी थी. इसके बाद वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना था.

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहनकर घूमते हुए छह युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. सभी आरोपी यूट्यूब के लिए वीडियो शूट करने आए थे. पूछताछ में उन्होंने बताया है कि शूटिंग के बाद वीडियो अपलोड कर यूट्यूब से पैसा कमाना ही उनका मूल उद्देश्य था. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुरुवार (15 मई, 2025) को गुप्त सूचना मिली थी कि सरसौला स्कूल के पास अज्ञात युवक पुलिस की वर्दी में नजर आए हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.

आरोपियों के पास से लकड़ी के हथियार बरामद

छापेमारी के दौरान अंदल कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार, संजय कुमार, मोहम्मद अफरोज और अमरनाथ कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से प्लास्टिक की दो एके47, एक लकड़ी की बंदूक, पुलिस की टोपी, सिंघम नाम का नेम प्लेट और एक कैमरा भी बरामद हुआ है. कैमरे से आरोपी सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए वीडियो शूट करने की फिराक में थे.

यूट्यूब वीडियो के लिए तोड़ा कानून 

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं, पता लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी युवकों तक कैसे आई? सभी तथ्यों को जांच के दायरे में रखा गया है. पुलिस की वर्दी और प्लास्टिक के हथियार से वीडियो बनाना पूरी तरह गैरकानूनी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने छापेमारी कर धर दबोचा

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार युवकों को शुक्रवार (16 मई, 2925) को मोतिहारी सेंट्रल जेल भेज दिया जाएगा. बता दें कि सोशल मीडिया के दौर में रील्स बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस सनक की चपेट में युवा वर्ग तेजी से आ रहे हैं. रील बनाने के लिए कानून की भी परवाह नहीं की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Hindi Film: बिहार में कैसे बनेगी फिल्म? 32 डीएम ने नहीं बताया स्पॉट, सिर्फ इन जिलों ने सौंपी है सूची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel