36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी में शिवराज सिंह चौहान ने विकसित कृषि संकल्प अभियान की जानकारी दी. यह अभियान किसानों को डिजिटल और वैज्ञानिक खेती से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. प्राकृतिक खेती, सिंचाई और तकनीकी सहायता इस योजना की प्रमुख विशेषताएं हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार में हैं. यहां वे पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान “विकसित कृषि संकल्प अभियान” की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भारतीय कृषि को डिजिटल समाधान और वैज्ञानिक तरीकों से उन्नत बनाना है. किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों और नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी, जिससे उनका उत्पादन और आय दोनों बढ़ सके.

फव्वारा और ड्रिप सिंचाई को दिया जाएगा बढ़ावा

इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत किसानों को समय पर बुवाई, प्रमाणित बीजों के उपयोग, बीजोपचार और मिट्टी की जांच जैसी वैज्ञानिक पद्धतियों से अवगत कराया जाएगा. इसके अलावा फव्वारा और ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा दिया जाएगा, साथ ही प्राकृतिक खेती को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है. यह अभियान किसानों को वैज्ञानिक सोच और टिकाऊ खेती की ओर प्रेरित करेगा.

चंपारण को बताया सत्याग्रह की जननी

मंत्री ने चंपारण को “सत्याग्रह की जननी” बताते हुए इसके ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने पूर्व कृषि मंत्री और चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गांधीजी की राह पर चलकर किसानों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर उन्होंने जो प्रयास किए, वे किसानों की समस्याओं के समाधान में मील का पत्थर साबित हुए हैं.

ALSO READ: Chirag Paswan: इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग! बड़े-बड़े पोस्टर लगने शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel