Advertisement
करंट से मौत के आरोपित की गिरफ्तारी को छापा
नाजिर के निलंबन को डीएम के पास अनुसंशा करेगी पुलिस न्यायालय में चार्जशीट होगी दाखिल, होगी कुर्की-जब्ती मोतिहारी : शहर के राजा बाजार स्थित सरकारी क्वार्टर में पेड़ से लीची तोड़ने गये आर्यन कुमार की करंट से मौत मामले के आरोपी समाहरणालय के नाजिर प्रमोद कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उनके कई ठिकानों […]
नाजिर के निलंबन को डीएम के पास अनुसंशा करेगी पुलिस
न्यायालय में चार्जशीट होगी दाखिल, होगी कुर्की-जब्ती
मोतिहारी : शहर के राजा बाजार स्थित सरकारी क्वार्टर में पेड़ से लीची तोड़ने गये आर्यन कुमार की करंट से मौत मामले के आरोपी समाहरणालय के नाजिर प्रमोद कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन उपलब्धि नहीं मिली. पुलिस अब नाजिर के निलंबन को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि नाजिर के निलंबन को लेकर जिलाधिकारी के पास लिखा जायेगा.बहुत जल्द न्यायालय में चार्जसीट दाखिल कर आरोपियों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.डीएसपी ने कहा कि दोषियों को किसी किमत पर बख्सा नहीं जायेगा. बताते चले कि गुरूवार की दोपहर राजा बाजार निवासी कुलदीप सिंह का 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार सरकारी क्वार्टर नंबर सी/ 21 के परिसर में पेड़ से लीची तोड़ने गया था.
उस क्वार्टर में नाजिर प्रमोद कुमार सहित उनका परिवार रहता है. उनके द्वारा लीची की रखवाली के लिए क्वार्टर के चारों तरफ लोहे का पतला नंगा तार में विद्युत प्रवाह किया गया था. इससे अंजान आर्यन क्वार्टर परिसर में दाखिल होकर पेड़ के पास लीची तोड़ने पहुंचा, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आजगनी, सड़क जाम, तोड़फोड़ के साथ जमकर उपद्रव हुआ. मृतक की मां के आवेदन पर प्रमोद कुमार सहित उनके परिवार वालों पर नगर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement