19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अंक पहुंचते ही कई प्रत्याशियों के चेहरे लटके

मोतिहारी : निकाय चुनाव में कई चर्चित चेहरे दो अंक तक पहुंचते ही लटक गये.किसी को प्रस्तावक व अभिकर्ता तक ने वोट नहीं दिया तो किसी को अपने घर का भी वोट नहीं मिला.वार्ड नम्बर-113 की पमी देवी को मात्र एक वोट मिले जिसकी चर्चा दिन भर होती रही.वहीं वार्ड नम्बर-1 से निर्मला देवी को […]

मोतिहारी : निकाय चुनाव में कई चर्चित चेहरे दो अंक तक पहुंचते ही लटक गये.किसी को प्रस्तावक व अभिकर्ता तक ने वोट नहीं दिया तो किसी को अपने घर का भी वोट नहीं मिला.वार्ड नम्बर-113 की पमी देवी को मात्र एक वोट मिले जिसकी चर्चा दिन भर होती रही.वहीं वार्ड नम्बर-1 से निर्मला देवी को 10,वार्ड नम्बर-6 के उपेंद्र कुमार को 4,वार्ड नम्बर-9 के रंजीत बैठा को 6,वार्ड नंबर-की पिंकी देवी(1) को 11,पिंकी देवी (2)को 10,वार्ड नम्बर-11 के गीता देवी को 5,वार्ड नंबर-29 के संजूलाल राम को दस व योगेंद्र बैठा को 96 वोट मिले. वही एमएलसी के भाई अजय गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे.

कांग्रेस नेता की पुत्रबधू रिकार्ड वोट से जीती : अरेराज. नगर पंचायत चुनाव में रिकार्ड मत से कांग्रेस के वरीय नेता की पुत्रवधू ने जीत हासिल की तो सबसे कम मत से वार्ड 11 का प्रत्याशी विजयी हुए. नगर पंचायत चुनाव मतगणना के बाद परिणाम घोषणा में सर्वाधिक मत से वार्ड 05 से अंशु कुमारी ने 536 मत हासिल की जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी दीपावली देवी को 244 मत प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर 292 मत का अंतर रहा. वही वार्ड 11 से आयशा देवी ने निकटतम प्रतिद्वंदी मीना देवी को 07 वोट से हरा दी. अंशु देवी कांग्रेस के वरीय नेता जयप्रकाश पांडेय की पुत्रवधू हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें