सफलता. छापेमारी में 24 बोतल शराब जब्त
Advertisement
स्कॉपियो सहित दो कारोबारी गिरफ्तार
सफलता. छापेमारी में 24 बोतल शराब जब्त चकिया : मंगलवार के देर रात्रि जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के बनरझुला के पास चकिया चोरमा पथ पर छापेमारी कर चोरमा के तरफ से आ रहे बिना नंबर के स्कार्पियो पर सवार दो बड़े शराब कारोबारी को और उस पर लदे हरियाणा निर्मित […]
चकिया : मंगलवार के देर रात्रि जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के बनरझुला के पास चकिया चोरमा पथ पर छापेमारी कर चोरमा के तरफ से आ रहे बिना नंबर के स्कार्पियो पर सवार दो बड़े शराब कारोबारी को और उस पर लदे हरियाणा निर्मित 24 बोतल 750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है. पुलिस दोनो शराब कारोबारी सिहत स्कॉपियों जब्त कर थाने लायी. जबकि एक कारोबारी शराब लदे वाहन के साथ फरार होने मे सफल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी तुरकौलिया के बैरिया गांव के प्रमानंद कुमार जबकि दूसरा कारोबारी पिपरिया गांव के प्रमोद महतो हैं. वहीं फरार कारोबारी की पहचान थाना कोटवा के मैनेजर राय के रूप मे हुयी है. छापामारी दल मे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, तुरकौलिया इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित एसआई प्रमोद प्रसाद व धिरज कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज कर दोनो कारोबारियों न्यायिक हिरासत मे मोतिहारी भेजने की तैयारी चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement