मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपराण जिला मुख्यालय मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर केंद्र सरकार के कुछ मंत्रालयों और संस्थानों द्वारा आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में भाजपा लेते हुए केंद्रीय रसायन उवर्रक मंत्री अनंत कुमार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने आज प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर राज्य में केंद्रीय योजनाओं के कार्यन्वायन में ‘रुकावट डालने’ का आरोप लगाया.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज आयोजित इन कार्यक्रमों में दो केंद्रीय मंत्रियों अनंत कुमार और राधा मोहन सिंह सहित बिहार में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भाग लिया. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किए जाने को लेकर गत सोमवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और राजग के नेताओं ने भाग नहीं लिया था.
राधा मोहन सिंह ने गत 17 अप्रैल को आयोजित उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल नहीं होने पर कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने वाले उक्त कार्यक्रम में एक सजायाफ्ता :लालू प्रसाद: के मंच पर उपस्थित होने के कारण सिंह ने अपना कार्यक्रम रद्द किया.
केंद्रीय रसायन उवर्रक तथा संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार जो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नहीं आ पाने पर मोतिहारी में आयोजित किसान कुंभ में शामिल हुए. उन्होंने बिहार में महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ‘सत्याग्रह आंन्दोलन’ छेडने का आह्वान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में केंद्रीय योजनाओं के कार्यन्वायन में राज्य सरकार रुकावट डाल रही है.
अनंत कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए बताया कि बरौनी उर्वरक कारखाने से अगले तीन वर्षो में 13 लाख टन यूरिया उत्पादन किया जाएगा. उन्होंने चंपारण में 50 जगहों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात करते हुए इससे 30 प्रतिशत की दर पर जीवन रक्षक दवा उपलब्ध होगी.
मोतिहारी शहर स्थित जिला स्कूल में आयोजित किसान कल्याण मेला समापन समारोह सह किसान कुंभ मेला का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री ने मोतिहारी में सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजिनिरिंग टेक्नालॉजी :सीआईपीईपी: केंद्र खोलने की भी घोषणा की. केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किसान कुंभ के आयोजन पर प्रश्न उठाए जाने पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1300 रुपये से बढाकर 1510 रुपये कर दिया है पर बिहार में किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
आडवाणी का नाम राष्ट्रपति पद से काटे जाने को बाबरी केस का ट्रायल PM की सोची समझी राजनीति : लालू
उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार को यह बतलाना चाहिए कि दुग्ध, सहकारिता और मत्स्य क्षेत्र की राशि बिना उपयोग किए केंद्र को क्यों लौट गयी. बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार सरकार पर लालू प्रसाद परिवार द्वारा अर्जित ‘बेनामी संपत्ति’ के खिलाफ कार्रवाई करने में दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हिम्मत है वे इस मामले में कार्रवाई करें.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार सरकार पर किसानों को लेकर संजीदा होने पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय में किसानों से जुडी एक भी योजनाएं क्यों नहीं शामिल की गयीं.