21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होगी एक्सेस कंट्रोल एंटीज सबोटेज चेकिंग

150 से अधिक दंडाधिकारी हुए तैनात चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा के जवान मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर मंगलवार को होने वाली गांधी स्मृति यात्रा,व स्मृति सभा को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. एक्सेस कन्ट्रॉल एन्टीज सबोटेज चकिंग होगी और संदिग्धों, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. मेटल […]

150 से अधिक दंडाधिकारी हुए तैनात

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा के जवान
मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर मंगलवार को होने वाली गांधी स्मृति यात्रा,व स्मृति सभा को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. एक्सेस कन्ट्रॉल एन्टीज सबोटेज चकिंग होगी और संदिग्धों, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. मेटल डिटेक्टर का प्रयोग होगा और हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.150 से अधिक दंडाधिकारियों की तैनाती विभिन्न स्थलों पर की गयी है और कर्तव्य स्थल पर दो घंटा पूर्व पहुंचने का आदेश दिया गया है.
जिला दण्डाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा के संयुक्त हस्ताक्षर से यह प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत हुआ है.जारी आदेश के अनुसार, चन्द्रहिया से लेकर गांधी मैदान तक को सुरक्षा घेरा में लिया गया है.गांधी मैदान से लेकर चन्द्रहिया तक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. शहर के 66 व शहर से चंद्रहिया तक 44 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
सूचनाओं का आदान प्रदान करने व हर तरह की गतिविधियों की जानकारी समय पर हासिल करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और वहां अधिकारियों व सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है.जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरकांत प्रसाद को कक्ष का प्रभारी बनाया गया है.कक्ष का नम्बर-06252-230536 है.साथ ही सिविल सर्जन को कक्ष में जीवन रक्षक दवाईयों के साथ चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है.
जांच के बाद ही दे पायेंगे गुलदस्ता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता देने वाले समूहों पर भी विशेष नजर रहेगी. गुलदस्ता की गहनता से जांच होगी तब उसके बाद देने की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें