मोतिहारी : एमएस कॉलेज की छात्रा का पर्स उड़ानेवाला एक युवक बुधवार को रंगेहाथ पकड़ा गया. उसकी पहचान पश्चिमी चंपारण के शनिचरी बहुअरवा के रहनेवाले सज्जाद आलम के रूप में की गयी है.
Advertisement
छात्रा का पर्स उड़ानेवाला युवक रंगेहाथ गिरफ्तार
मोतिहारी : एमएस कॉलेज की छात्रा का पर्स उड़ानेवाला एक युवक बुधवार को रंगेहाथ पकड़ा गया. उसकी पहचान पश्चिमी चंपारण के शनिचरी बहुअरवा के रहनेवाले सज्जाद आलम के रूप में की गयी है. घटना के दौरान छात्रा के हो-हल्ला करने पर दूसरे छात्रों ने सज्जाद को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. जांच के […]
घटना के दौरान छात्रा के हो-हल्ला करने पर दूसरे छात्रों ने सज्जाद को पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया. जांच के दौरान सज्जाद के पॉकेट से चोरी के 54 सौ रुपये बरामद हुये. जबकि छात्रा का मोबाइल फोन वह गायब कर दिया.
छात्रा दीप शिखा बीए प्रथम खंड की छात्रा है. वह पीपरा के परसौनी किशुन गांव के कामेश्वर नारायण सिंह की पुत्री है. वह 15215 एक्सप्रेस से बापूधाम मोतिहारी आ रही थी. इसी दौरान मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर उतरने के क्रम में ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर सज्जाद ने छात्रा के बैग से पर्स चुरा ली.
इसमें नकद 54 सौ रुपये के अलावा सेल फोन व अन्य कागजात भी थे. इसकी पुष्टि करते हुए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि मामले में छात्रा की शिकायत पर सज्जाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी़
मामले में अग्रतर कार्रवाई के लिए सज्जाद एवं शिकायत पत्र रेल थाना पुलिस को सौंप दी गयी है.
15215 एक्सप्रेस में सफर कर रही थी एमएस कॉलेज की छात्रा
शोर करने पर अन्य छात्रों ने पकड़ किया आरपीएफ के हवाले
तलाशी के दौरान 54 सौ रुपये बरामद, मोबाइल किया गायब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement