रक्सौल : नेपाल के बारा जिला के एसपी नरेंद्र प्रसाद उत्प्रेती ने बताया कि शमसुल होदा ने भारत के घोड़ासहन, आदापुर के नकरदेई में ट्रेन उड़ाने के लिए शक्तिशाली बम लगाया था. इस घटना को अंजाम देने के लिए शमसुल ने दुबई से नेपाली गुर्गा ब्रजकिशोर गिरि के माध्यम से आदापुर थाना क्षेत्र के पोखरीया निवासी
Advertisement
ट्रेन उड़ाने के लिए दो लोगों को दिये थे आठ लाख रुपये
रक्सौल : नेपाल के बारा जिला के एसपी नरेंद्र प्रसाद उत्प्रेती ने बताया कि शमसुल होदा ने भारत के घोड़ासहन, आदापुर के नकरदेई में ट्रेन उड़ाने के लिए शक्तिशाली बम लगाया था. इस घटना को अंजाम देने के लिए शमसुल ने दुबई से नेपाली गुर्गा ब्रजकिशोर गिरि के माध्यम से आदापुर थाना क्षेत्र के पोखरीया […]
ट्रेन उड़ाने को दो…
दीपक राम व अरूण राम को आठ लाख रुपये दिया था. रक्सौल थाना क्षेत्र के गम्हरीया निवासी राजू उर्फ उमाशंकर पटेल को ब्रजकिशोर गिरि ने लाइनर बनाया. दीपक व अरुण जब बम विस्फोट कराने में असफल हुए, तो उन दोनों की हत्या कर, उसका वीडियो भेजने को कहा. इस काम के लिए उसने ब्रजकिशोर गिरि व मोजाहिर अंसारी, आशिष सिंह को तीन करोड़ देने का आश्वासन दिया. इसके बाद दीपक व अरुण को नेपाल बुला कर दोनों की हत्या कर दी गयी. हत्या की वीडियो बना कर शमसुल होदा को दुबई भेजा गया. हत्या से पूर्व ब्रजकिशोर गिरि से मिल कर होदा ने कानपुर में ब्लास्ट कराया. पिछले दिनों मोतिहारी और नेपाल में छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद होदा के नेटवर्क का खुलासा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement