तुरकौलिया जोलगांवा में फंदा से लटकता मिला था शव
Advertisement
ससुरालियों पर लगा निधि की हत्या का आरोप, दर्ज करायी प्राथमिकी
तुरकौलिया जोलगांवा में फंदा से लटकता मिला था शव दहेज में बाइक नहीं मिलने पर उतारा गया मौत के घाट पति, ससुर, भैसुर, ननद पर एफआइआर मोतिहारी : तुरकौलिया के जोलगांवा में शनिवार की रात 20 वर्षीय निधि कुमारी की हत्या ससुराल वालों ने की.निधि को ससुराल वालों ने गला दबा मार डाला, उसके बाद […]
दहेज में बाइक नहीं मिलने पर उतारा गया मौत के घाट
पति, ससुर, भैसुर, ननद पर एफआइआर
मोतिहारी : तुरकौलिया के जोलगांवा में शनिवार की रात 20 वर्षीय निधि कुमारी की हत्या ससुराल वालों ने की.निधि को ससुराल वालों ने गला दबा मार डाला, उसके बाद शव को फंदा से लटका दिया, ताकि पुलिस व उसके मायके वाले आत्म हत्या समझे. निधि की शादी आठ माह पहले यानी 24 अप्रैल 2016 को जोलगांवा के जयप्रकाश राय के साथ हुई थी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहंुचे निधि के पिता कोटवा थाना के कररिया जागीर निवासी विनोद यादव ने बताया कि दहेज में बाइक देना था, लेकिन पैसों की कमी के कारण दहेज में बाइक नहीं दे सका. इसके कारण सुसराल वाले निधि को ताना देकर प्रताडि़त करने लगे. निधि के कहने पर उसके ससुराल पहंुच अपनी आर्थिक स्थिति बताते हुए बाइक के लिए धैर्य रखने को कहा.
इसपर ससुराल वालों ने कहा कि बाइक नहीं मिला तो अंजाम बुरा होगा. इधर शनिवार की शाम सात बजे ग्रामीणों ने मोबाइल से खबर दी कि निधि की हत्या कर शव को घर में फंदा से लटका परिवार के सभी लोग फरार है. विनोद यादव निधि की हत्या का आरोप उसके पति जयप्रकाश राय, ससुर कैलाश राय, भैसुर ओमप्रकाश राय, ननद लालसा देवी व देयादीन सुनिता देवी पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement