मोतिहारी : नोट बंदी के कारण उत्पन्न आक्रोश के कारण हो रही आम जनता के परेशानीयों के विरोध में राजद जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में राज कार्यकर्ताओं द्वारा एक आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च में उपाध्यक्ष अमरेंद्र यादव, प्रवक्ता जगदीश विद्रोही, एनामुल हक, मोइन अख्तर, संजय निराला, रंजीत सिंह, संतोष कुशवाहा, पूर्व पार्षद कलावती देवी, मुन्नीलाल यादव, बिंदा सिंह, बंटी गुप्ता, मुकेश कुुशवाहा, डा राजीत प्रकाश, गोविंद सिंह आदि थे.
चकिया . कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ा बाजार स्थित पार्टी कार्यालय से आक्रोश रैली निकाला गया. रैली पावर हाउस चौक पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नोट बंदी से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी प्रभावित हो रहे है. किसानों को खाद्य बीज खरीदने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर नित्यानंद देव, श्याम सुंदर गुप्ता, परशुराम पाडेय, मो आजाद आलम, शमीम आलम, सुरेश राम, मदन पांडेय, शंभु राम आदि थे.
घोड़ासहन . बंदी व जनाक्रोश रैली प्रखंड क्षेत्र में बेअसर रहा. इस दौरान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बृजमोहन सहिं एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष महंथ विनोद कुमार दास के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. रैली में मुख्य रूप से सुरेश चंद्र यादव, दिनेश सिंह, लव कुमार यादव, लालबाबू सिंह, राम सागर प्रसाद, अमीरूल हक, धर्मेंद्र यादव, चंदेश्वर प्रसाद, रामकृपाल सिंह, नैमुदीन अंसारी, उपेंद्र सिंह, सत्येंद्र पासवान आदि थे.
हरसिद्धि . नोटबंदी के विरोध में विपक्ष द्वारा भारत बंद क्षेत्र में बेअसर रहा, रोज की भांति सोमवार को भी दुकानें सरकारी कार्यालय खुले रहे. तुरकौलिया -कांग्रेस व राजद कार्याकताओं ने आक्रोश रैली निकाला. रैली का नेतृत्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार कुशवाहा व राजद अध्यक्ष राजदेव यादव ने की- रैली में आम प्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता जवाहर लाल सिंह, संजय कुमार यादव, भोला साह तुरहा, रामजयपाल यादव आदि उपस्थित थे.