23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैब की जांच में 25 में आठ दवा मानक पर खरा नहीं

लापरवाही. एजेंसी के भुगतान पर लगी रोक कोलकाता लैब ने भेजी जांच रिपोर्ट 2014-15 में सदर अस्पताल में हुई थी दवा आपूर्ति स्लाइन व अन्य दवा हैं शामिल सिविल सर्जन ने कार्रवाई के लिए मांगा निर्देश जांच रिपोर्ट से दवा आपूर्तिकर्ताओं में हड़कंप मोतिहारी : घटिया दवा व स्लाइन(अमानक) अगर मरीजों को दी जाती तो […]

लापरवाही. एजेंसी के भुगतान पर लगी रोक

कोलकाता लैब ने भेजी जांच रिपोर्ट
2014-15 में सदर अस्पताल में हुई थी दवा आपूर्ति
स्लाइन व अन्य दवा हैं शामिल
सिविल सर्जन ने कार्रवाई के लिए मांगा निर्देश
जांच रिपोर्ट से दवा आपूर्तिकर्ताओं में हड़कंप
मोतिहारी : घटिया दवा व स्लाइन(अमानक) अगर मरीजों को दी जाती तो किसी न किसी के घर कोहराम मचता. महज संयोग था कि उक्त दवा जब्त हुई जो लाखों की बतायी जाती है. मामला सदर अस्पताल मोतिहारी का है. आपूर्ति वर्ष 14-15 में हुई थी. जांच में इंट्रा कैथेनुला सहित आधा दर्जन से अधिक बैच नंबर की दवा कोलकाता की सीडीएल लैब के द्वारा अमानक घोषित कर दी गयी. सिविल सर्जन डा प्रशांत कुमार ने कहा है कि कानूनी कार्रवाई के साथ संबंधित दवा आपूर्ति कंपनी (एजेंसी) के भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014-15 में विभिन्न एजेंसियों से दवा आपूर्ति की गयी. नियमानुसार दवा खरीद व आपूर्ति न होने के कारण यहां आयी दवा को जब्त कर विभागीय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई आरंभ हुई. इस क्रम में 20-25 प्रकार की दवाओं को बैच नंबर के साथ सैंपल संग्रह कर जांच के लिए पटना व कोलकाता स्थित लैब भेजा गया था. इसमें कोलकाता लैब से जो रिपोर्ट आयी है उसमें विभिन्न बैच नंबर की दवाओं को अमानक करार दिया गया है. यानि उक्त दवा प्रयोग के लायक नहीं है.
अमानक दवाओं के बैच नंबर : कोलकाता लैब से जो रिपोर्ट आयी है उसके अनुसार इंट्रा कैथेनुला के साथ बैच नंबर 1412220, 151546, 1408299, 1409328, 1409550, 1405718 आदि है. दो दिन पूर्व आयी लैब रिपोर्ट से दवा आपूर्तिकर्ता कंपनी व इससे जुड़े लोगों में हड़कंप है. कहते हैं कि उस समय सिविल सर्जन के रूप में डाॅ मीरा वर्मा कार्यरत थीं.
सदर अस्पताल, मोतिहारी ़
25-30 दवा जांच के लिए पटना व कोलकाता लैब भेजा गया था, जिसमें करीब आठ प्रकार की दवा अमानक बतायी गयी है. विभाग से निर्देश मांगा गया है. निर्देश के साथ अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
– डाॅ प्रशांत कुमार, सिविल सर्जन,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें