12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच विधानसभा की वोटर लिस्ट ले गयी एनआइए

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में नेशनल इन्वेेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की जांच चल रही है. यहां के दर्जनों लोग जांच के घेरे में हैं. उन पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का शक है. इसके लिए एनआइए की एक विशेष टीम मोतिहारी पहंुची व पांच विधान सभा का वोटर लिस्ट अपने साथ ले गयी. बताया […]

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में नेशनल इन्वेेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की जांच चल रही है. यहां के दर्जनों लोग जांच के घेरे में हैं. उन पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का शक है. इसके लिए एनआइए की एक विशेष टीम मोतिहारी पहंुची व पांच विधान सभा का वोटर लिस्ट अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि ढाका के कुंडवा चैनपुर का मो अली अख्तर करीब 25 लाख के भारतीय जाली नोट के साथ पिछले साल पकड़ा गया था. पूछताछ में उसने उसने जाली नोट के कारोबार से जुड़े दर्जनों लोगों के नाम का खुलासा किया, जिसके बाद मामले की जांच एनआइए को सौंप दी गयी. एनआइए के एक डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.

दोनों अधिकारी गोपनीय ढंग से जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय से जाली नोट कारोबारी मो अली अख्तर का वोटर लिस्
पांच विधानसभा की…
निकलवाया.
उसकी आइ कार्ड के इपिक नंबर से वोटर लिस्ट का मिलान किया. साथ ही पांच विधान सभा का वोटर लिस्ट भी निकाल अपने साथ ले गये. बताया जाता है कि मो अली अख्तर के पास से उसका वोटर आइ कार्ड मिला था. एनआइएस के जांच अधिकारियों ने इपिक नंबर से वोटर लिस्ट में मो अली अख्तर का नाम खोजा. सत्यापन में उसका आइ कार्ड ओरिजिनल निकला. एनआइए को शक था कि जाली वोटर आइ कार्ड के सहारे मो अली अख्तर महानगरों में रहकर जाली नोट का कारोबार करता था. यह बात साफ हो गयी है कि गलत कामों में वह अपना ओरिजिनल वोटर आइ कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था. इस संबंध में फिलहाल कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं एनआइए के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
देश विरोधी गतिविधियों
में शामिल हैं दर्जनों लोग
जांच के लिए मोतिहारी पहुंची एनआइए की विशेष टीम
वोटर लिस्ट से संदिग्धों के
इपिक का हो रहा मिलान
कुंडवा चैनपुर के एक संदिग्ध
के इपिक का सत्यापन
जाली नोट के साथ धराया था संदिग्ध, दिल्ली के जेल में है बंद
एनआइए की जांच के घेरे में पूर्वी चंपारण जिले के दर्जनों संदिग्ध
दिल्ली से रक्सौल लाया गया था जाली नोट . करीब 25 लाख का जाली नोट यूएई से दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली से आइसीएस कुरियर एजेंसी के माध्यम से रक्सौल आया था. रक्सौल के कुरियर एजेंसी केडब्लूइ में मो अली अख्तर के नाम से जाली नोट पहुंचा. इसकी भनक डीआरआइ को लगी, उसने जाली नोट रिसीव करने पहुंचे मो अली अख्तर को गिरफ्तार कर लिया था.
इन विस क्षेत्र का वोटर लिस्ट ले गयी एनआइए
एनआइए की टीम जिले के ढाका, कल्याणपुर, नरकटिया, मधुबन व चिरैया विधानसभा की वोटर लिस्ट अपने साथ ले गयी है. सूत्र बताते हैं कि यहां के दर्जनों लोग महानगरों में रहते हैं, जो देश विरोधी गतिविधि के साथ अन्य गलत कामों में संलिप्त हैं. एनआइए ने ऐसे दर्जनों लोगों को चिह्नित किया है. उनके सत्यापन के लिए वोटर लिस्ट की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel