9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: चंपारण में 17 को होगी सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना, जलाभिषेक के लिए इन जगहों से आयेगा गंगाजल

Bihar News: तमिलनाडु के पट्टीकाडु गांव में करीब 10 वर्षों के अथक परिश्रम के बाद तैयार यह 33 फुट ऊंचा और 210 टन वजनी सहस्त्रलिंगम एक विशाल ब्लैक ग्रेनाइट मोनोलिथ पत्थर से निर्मित है.

Bihar News: पटना. पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल के ड्रीम प्रोजेक्ट विराट रामायण मंदिर में स्थापित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार पहुंच चुका है. तमिलनाडु के महाबलीपुरम से 45 दिनों की लंबी यात्रा के बाद यह गोपालगंज के रास्ते पूर्वी चंपारण की ओर बढ़ रहा है, जहां 17 जनवरी को इसे स्थापित होगा. शिवभक्तों द्वारा जगह-जगह पर इसका भव्य स्वागत किया जा रहा है. शिवलिंग के जलाभिषेक के लिए हरिद्वार, प्रयागराज, गंगोत्री, कैलाश मानसरोवर और सोनपुर सहित पांच पवित्र धारा स्थलों का जल मंगाया गया है. स्थापना समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की भी योजना है. तमिलनाडु के पट्टीकाडु गांव में करीब 10 वर्षों के अथक परिश्रम के बाद तैयार यह 33 फुट ऊंचा और 210 टन वजनी सहस्त्रलिंगम एक विशाल ब्लैक ग्रेनाइट मोनोलिथ पत्थर से निर्मित है.

2500 किमी की दूरी तय कर पहुंचा बिहार

21 नवंबर को महाबलीपुरम से 96 चक्के वाले ट्रेलर पर रवाना हुआ शिवलिंग आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश होते हुए लगभग 2500 किमी की दूरी तय कर बिहार पहुंचा. गोपालगंज के बलथरी और चैनपट्टी में शिवलिंग के सम्मान में स्वागत द्वार, पूजा-अर्चना, आरती और बैंड की विशेष व्यवस्था की गयी है. महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने रविवार को बताया कि 17 जनवरी को केसरिया के निकट कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर परिसर में शिवलिंग की पीठ पूजा, हवन और स्थापना की जायेगी. प्राण-प्रतिष्ठा अगले चरण में करायी जायेगी.

120 एकड़ में बन रहा विराट रामायण मंदिर

120 एकड़ में विकसित हो रहे विराट रामायण मंदिर का निर्माण महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा कराया जा रहा है. मंदिर परिसर में 18 शिखर, 22 मंदिर और 270 फुट ऊंचा मुख्य शिखर प्रस्तावित है. प्रवेश द्वार, सिंह द्वार, नंदी, शिवलिंग मंच और गर्भगृह की पाइलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. 20 जून, 2023 को शिलान्यास के बाद से तेज गति से निर्माण जारी है. कुणाल ने बताया कि निर्माण पूर्ण होने पर यह विश्व का सबसे बड़ा मंदिर होगा और धार्मिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर बिहार की पहचान और अधिक मजबूत होगी.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel