14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी. राधाकृष्णन भवन के सभागार में हुई संकल्प सभा में डीएम ने दिलायी शपथ

अधिकारियों का संकल्प, नहीं पीयेंगे शराब शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए जिले के अधिकारी शराब नहीं पीयेंगे. साथ ही शराब पीने वाले को शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए अधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को संकल्प लिया. मोतिहारी : शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए मंगलवार […]

अधिकारियों का संकल्प, नहीं पीयेंगे शराब

शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए जिले के अधिकारी शराब नहीं पीयेंगे. साथ ही शराब पीने वाले को शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए अधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को संकल्प लिया.

मोतिहारी : शराबबंदी अभियान की सफलता के लिए मंगलवार को जिले भर के अधिकारियों ने संकल्प लिया. इस दौरान विभाग द्वारा भेजी गयी संकल्प पत्र को पढ़ा गया और शराब नहीं पीने के साथ-साथ शराब पीने वाले को शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया. समाहरणालय स्थित डाॅ राधाकृष्ण भवन के सभागार में जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने अधिकारियों को संकल्प दिलायी. मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली,

एनइपी निदेशक दुर्गेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक विवेक सिंह, वरीय उप समाहर्ता महमूद आलम, डीएम के ओएसडी अजय तिवारी समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. दूसरी तरफ सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सकों व चिकित्सीय कर्मियों ने शराबबंदी अभियान के लिए संकल्प लिया. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार शहजानंद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में अधिकारियों व कर्मियों ने यह शपथ लिया.

शराब से होने वाले नुकसान की देंगे जानकारी: शराब पीने से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है और हंसता-खेलता परिवार किस तरह से तबाह व बरबाद हो जाता है. इसकी जानकारी शराब पीने वाले को दी जायेगी. इसके साथ ही भविष्य में नहीं पीने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

रक्सौल . अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा शपथ लिया गया कि शराब का सेवन नहीं करना है. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में शपथ दिलाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.

सभी अनुमंडल कर्मी शराब का सेवन नहीं करेंगे एवं समाज के हर वर्ग के लोगों को शराब सेवन नहीं करने की अपील करेंगे. दूसरी ओर प्रखंड परिसर स्थित अंचल कार्यालय में भी शराब बंदी को लेकर शपथ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ अमीत कुमार, सीओ हेमेंद्र कुमार, निबंधन पदाधिकारी हेमंत कुमार, जगरनाथ शर्मा, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, राजेंद्र रजक सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.

वहीं, स्थानीय आबकारी थाना परिसर में मंगलवार को पुलिसकर्मियों को थानाध्यक्ष ने शराब बंदी को सफल बनाने का संकल्प दिलाया. इस दौरान थाना में पदास्थापित जवानों ने न शराब पीने और न ही पीने देने का संकल्प लिया. आबकारी थानाध्यक्ष मो सगीर खान के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों ने संकल्प लिया कि वे शराब बंदी को सफल बनाने में हर प्रकार का सहयोग करेंगे और खुद भी शराब नहीं पियेंगे और दूसरे को भी नहीं पीने देंगे. मौके पर दरबारी साह, राघो सिंह, रामअयोध्या सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रभू राय, हरेंद्र सिंह व चंद्रशेखर तिवारी मौजूद थे.

अरेराज. एसडीओ विजय कुमार पांडेय ने सभी पदाधिकारी व कर्मी को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई. मौके पर डीसीएलआर सृष्टि राज सिन्हा, पहाड़पुर सीओ अवधेश कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे. वहीं, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमित कुमार पांडेय, बीएओ राज बिहारी, बीइओ अवधेश प्रसाद शाही, जीपीएस सतीश कुमार बीसीओ पुष्प रंजन ने शपथ ली.

आदापुर. प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत संकल्प लिया गया. बीडीओ प्रभात रंजन के द्वारा सभी प्रखंड कर्मियों को शराब नहीं पीने और दूसरे को भी नहीं पीने देने की अपील करने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर सीओ जितेंद्र पांडेय, पीओ रीजी विजय, एलएस अनिता कुमारी, बिंदू कुमारी, नीलम कुमारी, रागिनी कुमारी, नितू कुमारी, नमिता कुमारी, नीरज कुमार मौजूद थे.

घोड़ासहन. जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रखंड एवं अंचल कार्यालय कर्मियों को शराब के विरुद्ध मंगलवार को बीडीओ अलाउदीन अंसारी के द्वारा शपथ दिलायी गयी. बीडीओ ने बताया कि इस शपथ कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल के कर्मी समेत कुल 65 लोगों ने शराब सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी.

छौड़ादानो . स्थानीय प्रखंड परिसर में मंगलवार को शराब बंदी को सफल बनाने के लिए प्रखंड कर्मियों को शराब नहीं पीने का संकल्प बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता के द्वारा दिलाया गया. इस दौरान सीओ रतन लाल सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे. वहीं, स्थानीय बीआरसी के सभागार में मंगलवार को टोला सेवक एवं तालिमी मरकज की विशेष बैठक शराब बंदी और गुणवत्ता मिशन को लेकर आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश कुमार श्रीवास्तव ने किया. इस दौरान शराबबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश उपस्थित सभी को दिया गया. मौके पर रूबी खातून, शहनाज बेगम, बच्चा बाबू, विरेंद्र बैठा, धर्मदेव बैठा व चंदेश्वर बैठा मौजूद थे.

मधुबन. प्रखंड परिसर मधुबन एवं तेतरिया में मंगलवार को बीडीओ ने प्रखंड, अंचल, मनरेगा, आरटीपीएस, बाल विकास परियोजना में पदस्थापित कर्मियों को नशा के त्याग के साथ शराब नहीं पीने व न पीलाने का संकल्प दिलाया. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि शराब से शरीर और आत्मा दोनों का नाश होता है. इससे सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल होती है. शराब पीने वाले को लोग दूसरी नजर से देखते हैं. आम लोगों के साथ सरकारी कर्मियों को नशा से काफी दूर रहना चाहिए. शराब से परिवार, समाज व राष्ट्र का नुकसान होता है. मौके पर प्रखंड अंचल में पदस्थापित सभी कर्मचारी मौजूद थे. इनसे बीडीओ ने संकल्प पत्र भी भरवाया. मौके पर दोनों प्रखंडो के बीडीओ सुनील कुमार व सुनील कुमार गौड़ मौजूद थे.

रामगढ़वा. मुख्य सचिव के निर्देश पर मंगलवार को स्थानीय अंचल कर्मियों ने शराब सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. इस दौरान लोगों ने शपथ लिया कि वे न शराब का सेवन करेंगे और न ही किसी को करने देंगे. साथ ही बिहार को नशा मुक्त बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे. संकल्प कार्यक्रम अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मौके पर सहायक सुरेंद्र कुमार सिंह, अमीन काशी लाल प्रसाद, सहायक संजय कुमार, राम किशोर सिंह, एस कुमार, रवि रंजन, संजीव कुमार, अजय कुमार गुप्ता, विश्वकर्मा कुमार व संजय दूबे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें