झंझारपुर : सड़क हादसे में नगर पंचायत के परतापुर गांव के युवक की मौत हो गई है. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक मोहन मुखिया का पुत्र छोटे मुखिया बताया गया है. वहीं घायलों में बोलबम मुखिया एवं ऑटो चालक मिथिलेश चौधरी शामिल हैं. दुर्घटना मधुबनी समिया एसएच 52 पर रांटी गांव के समीप हुई थी.
मिली जानकारी के अनुसार बोलबम एवं छोटे मुखिया मछली का व्यापार करता है. मछली की खरीददारी के लिए ऑटो से मधुबनी गये थे. मछली लेकर वापस लौटने के क्रम में ऑटो एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. जिससे छोटे मुखिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. शव पहुंचते ही परतापुर गांव में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण छोटे मुखिया के घर जमा हो गये. लोग मृतक के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं. विदित हो कि छोटे चार भाई बहनों में सबसे छोटा भाई था.