मोतिहारी : बाइक सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने सोनाटा फाइनेंस कंपनी से करीब चार लाख 50 रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट की वारदात शहर:के आजाद नगर मुहल्ला स्थित अधिवक्ता ललिता प्रसाद के मकान में हुई, जहां वर्ष 2016 से कंपनी का कार्यालय है. अपराधी आपाची बाइक पर सवार होकर आये थे. कंपनी कार्यालय में घुसते ही आइटी संचालक को कब्जे में लेकर हार्ड डिक्स निकाल लिया और करीब डेढ़ घंटे तक कर्मियों को बंधक बना लूटपाट की. अपराधी आठ कर्मियों के अलावे कलेक्शन एजेंट व ग्राहकों का मोबाइल व पर्स भी ले गये. घटना सोमवार शाम की है. लूट के दौरान जो भी कलेक्शन एजेंट व ग्राहक आये,
्रउन्हें बंधक बनाया और पर्स व मोबाईल तक छीन लिया. इस दौरान विरोध करने पर बैंक के डीसी यूपी के रविंद्र कुमार, प्रबंधक आरा के अखिलेश कुमार सिंह, कर्मी छतौनी के नरेश कुमार, औरंगाबाद के अभिषेक कुमार को भी घायल कर दिया. बैंक अधिकारी के अनुसार सोनाटा फाईनेंस की राशि देना बैंक में जमा की जाती है, लेकिन बैंकों के हड़ताल के कारण तीन दिनों तक राशि जमा नहीं हुई. राशि का मिलान जमा करने के लिया किया जा रहा था, इस दौरान घटना घटी. करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट के बाद अपराधी भागे, तब जाकर मुहल्ले के लोगों व पुलिस को सूचना मिली. इधर, घटना की सूचना पर एसपी नवीन चंद्र झा, एएसपी शैशव यादव, ट्रेनी एसपी अरविंद प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने घटना की छानबीन के बाद छापेमारी आरंभ कर दी. एसपी श्री झा ने बताया कि घटना का शीघ्र उद्भेदन किया जायेगा.

