मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव व तोड़-फोड़ मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों में प्रदीप कुमार, भरत कुमार तथा प्रतीक हर्ष के नाम शामिल है. सभी लोग बनियापट्टी के रहनेवाले हैं. पुलिस के अनुसार प्रधान पथ में विसर्जन जुलूस ले जाने के दौरान नाका 1 के पास सीएए के खिलाफ धरना दे रहे लोगों पर कुछ शरारती तत्वों ने ईंट, पत्थर के टुकड़े फेंक दिया. इसमें कुछ महिलाएं व जुलूस में शामिल लोगों को चोटें आयीं. इसके बाद दोनों ओर से नोक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शरारती तत्व ने गाड़ियों में तोड़-फोड़ की. धर्मसमाज रोड में भी कुछ शरारती तत्वों ने वाहनों के शीशे तोड़े व घर पर पथराव किया.
सूचना पर एएसपी शैशव यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामला शांत कराया. इधर, नगर इंसपेक्टर अभय कुमार ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. उपद्रव में कौन-कौन लोग शामिल थे. इसकी पहचान सीसीटीवी कैमरे व अन्य स्रोतों से की जा रही है. कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.