बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की हुई बैठक
आंदोलन को सफल बनाने का किया आह्वान
मोतिहारी : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक रविवार को बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में हुई. अध्यक्षता संयोजक डाॅ रामधारी यादव ने की.
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्देश के आलोक में 17 फरवरी से विद्यालयों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी का निर्णय लिया गया. साथ ही सभी संगठनों के अध्यक्ष कोर कमेटी के अध्यक्ष मंडल को जिम्मेवारी दी गयी. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डाॅ रामधारी यादव के अलावा अगर कोई संयोजक पद देखता है, तो उसे फर्जी माना जायेगा और साथ ही वैसे शिक्षकों के खिलाफ प्रदेश समन्वय समिति को लिखा जायेगा.
अध्यक्ष मंडल के सदस्य डाॅ रामधारी यादव, जयनारायण सिंह, नवल किशोर सिंह, सतीश कुमार, गोलू सिंह, प्रियरंजन सिंह, अशोक कुमार चौधरी, मनीष कुमार, अनिल यादव, मो. परवेज आलम ने संयुक्त रूप से कहा कि 17 फरवरी से विद्यालयों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में शीघ्र समन्वय समिति की बैठक होगी. प्रतिनियोजित शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय में योगदान करने एवं आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बैठक में ओमप्रकाश सिंह, अशोक चौधरी एवं रतिश रंजन को मीडिया प्रभारी बनाया गया.
इस मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, शिक्षक संघ बिहार, बिहार प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक संघ, टीइटी शिक्षक संघ, शिक्षक न्याय मोर्चा, प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ आदि के सदस्य शामिल हुए.
