दो दिन पूर्व मांगी थी रंगदारी
Advertisement
इंजीनियर से 65 हजार की लूट, एक गिरफ्तार
दो दिन पूर्व मांगी थी रंगदारी मोतिहारी : इंडियन ऑयल के एक इंजीनियर से बदमाशों ने दस लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर रास्ते में घेर कर मारपीट की और 65 हजार रुपया नगद तथा दो मोबाइल लूट लिया. सूचना पर नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धर दबोचा. […]
मोतिहारी : इंडियन ऑयल के एक इंजीनियर से बदमाशों ने दस लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर रास्ते में घेर कर मारपीट की और 65 हजार रुपया नगद तथा दो मोबाइल लूट लिया. सूचना पर नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धर दबोचा. वहीं अन्य बदमाशों के धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार बदमाशों में संदीप कुमार उर्फ बाबू साहेब चिकनौटा सुगौली का रहने वाला बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुगौली थाना के छपरा बहास में इंडियन ऑयल टर्मिनल पर निर्माण कार्य चल रहा है. प्रत्येक दिन की भांति इंजीनियर अपना काम करे लखौरा रोड स्थित अपने आवास आ रहा था, जहां बदमाशों ने अवधेश चौक पर घेर घटना को अंजाम दिया.
इंजीनियर दीपक कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि इन लोगों ने दो दिन पूर्व साइड पर जाकर 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. शनिवार की देर शाम साइड से अपने आवास स्काॅर्पियो से कर्मचारी कृष्णा मंडल के साथ जा रहा था कि अवधेश चौक पर रोक कर मारपीट की और साइड पर अपने साथ ले गये 65 हजार रुपया नकद व दो मोबाइल लूट लिया.
सूचना पर नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार उर्फ बाबू साहेब चिकनौटा सुगौली को पुलिस ने उसके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. चिकनौटा के पप्पू सिंह सहित 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के खोज में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, कांड के अनुसंधानकर्ता रागीव हसन एवं सुगौली पुलिस शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement