डुमरियाघाट : सेंभुआपुर चौक स्थित एक मोबाइल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. अंधेरे का लाभ उठा कर चोरों ने दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये का सामान चुरा लिया है. दुकानदार रामपुर खजुरिया पंचायत के रमपुरवा का रवींद्र कुमार सहनी ने थाना में आवेदन दिया है.
बताया कि वह सेंभुआपुर चौक पर जय हनुमान के नाम से मोबाइल रिपेयरिंग व गाना डाउन लोडिंग का दुकान चलाता है, जिसमें मोबाइल का सामान भी बेचता है. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर नया पुराना दर्जनों मोबाइल समेत लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल का पार्ट की चोरी कर ली है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह अपर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जांच की जायेगी.

