मोतिहारी : वामदलों ने शनिवार को मानव शृंखला बनाकर सीएए, एनआरसी व एनपीआर का विरोध किया. इस कानून को संविधान विरोधी बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की. अांबेडकर चौक से लेकर राजा बाजार तक सड़क के दोनों तरफ वामदलों के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता तख्ती के साथ कतार में खड़े होकर इस कानून को रद्द करने की मांग की.
Advertisement
कानून वापस लेने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
मोतिहारी : वामदलों ने शनिवार को मानव शृंखला बनाकर सीएए, एनआरसी व एनपीआर का विरोध किया. इस कानून को संविधान विरोधी बताते हुए उसे रद्द करने की मांग की. अांबेडकर चौक से लेकर राजा बाजार तक सड़क के दोनों तरफ वामदलों के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता तख्ती के साथ कतार में खड़े होकर इस कानून […]
शृंखला समापन के बाद अांबेडकर चौक पर सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुये भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने कहा कि केंद्र की नीति सही नहीं है. 29 जनवरी को इस काले कानून के खिलाफ बहुजन मोर्चा द्वारा भारत बंद का समर्थन कर उसे सफल बनाने का आह्वान किया.
30 जनवरी को गांधी जी के शहादत दिवस पर चर्खा पार्क में आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लेकर संविधान व देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाने का संकल्प लिया जायेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह, अरविंद कुमार, ध्रुव त्रिवेदी, राज मंगल प्रसाद, वाजूल हक, सुधीर कुमार, मदनमोहन यादव, शिवपूजन राम, संतोष कुमार, सत्येंद्र मिश्र, धनंजय पुरी, मुन्ना सिंह, सत्यदेव राम, मीर मोहम्मद, सुरेंद्र सहनी, राकेश झा, वीणा देवी, सरोज श्रीवास्तव, अशोक पाठक, रामशंकर चौधरी, एक्टू के विष्णुदेव प्रसाद यादव, जीतलाल सहनी, रूपलाल सहनी, भैरवदयाल सिंह, भाग्यनारायण चौधरी, शिवमंगल, राजकुमार शर्मा, राघव साह, महेंद्र पटेल, अच्युतानंद पटेल, मोहन राम, अतिउल्लाह मियां, ललन यादव सहित अन्य शामिल थे.
बंजरिया : एनआरसी व सीएए के विरोध में वामदलों ने शनिवार को जटवा पुल से लेकर पांच किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी. अध्यक्षता शमीमुल हक ने की. शृंखला में जटवा, जनेरवा, सिसवनिया, मोहम्मदपुर, खैरी, गोबरी, सुंदरपुर सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हुए. इस मौके पर कमरे आजम, शमीमुल हक, सज्जाद आलम, क्यामुल हक, अमीरुल होदा, दुलारे बाबू, अहसन ज्या, मो. ज्याउल्लाह, मो. इरशाद आलम, लाल बिहारी, जावेद आलम, तसनीम ज्या, जफिरूल हक, यादो लाल साह, जौवाद हुसैन, सद्दाम हुसैन, नसीम आलम, बरकतुल्लाह, सुरेंद्र पासवान, अमीरूल होदा, देवकी साह, अजीजुर्रहमान, रुदल पंडित, मुस्तफिजुर्रहमान, लगन राम, सकीबुल हसन, गुलरेज आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
सिकरहना. ढाका गांधी चौक पर शनिवार को मानव शृंखला बना कर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया. इस मौके पर हम के प्रखंड अध्यक्ष अंजार खान, शहाबुद्दीन फारूकी, नेक महम्मद, विद्यानंद राम, रेयाज खान, मो. सादिक, मो. सद्दाम, राजू कुमार, मो. जुनैद, हमीद अंसारी राजू, मुन्ना खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
चिरैया. मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में शनिवार को राजद नेता अच्छेलाल प्रसाद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ शांति चौक से चिरैया बस स्टैंड तक मानव शृंखला बनायी गयी. इस दौरान लोगों ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सुदामा यादव, बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, चितरंजन यादव, मुखिया सगीर अहमद, पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव, साबीर अली, मो. लालबाबू, मो. असगर अली, मुखिया अबैदुल्लाह, चंद्रिका प्रसाद यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement